कलेक्टर ने ली राईस मिलर्स की बैठक,धान उठाव में तेजी लाने के दिये निर्देश…

raipur@khabarwala.news

बलरामपुर 26 दिसम्बर 2024: कलेक्टर श्री राजेंद्र कटारा ने संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में जिले के सभी मिलर्स की बैठक ली। कलेक्टर ने खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 के अंतर्गत कस्टम मिलिंग के लिए धान का उठाव तथा नान व एफसीआई में चावल जमा करने के संबंध में गहन समीक्षा की। बैठक में कस्टम मिलिंग को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। कलेक्टर श्री कटारा ने कहा कि जिले में धान खरीदी की प्रक्रिया सतत रूप से जारी है। किसान अनवरत रूप से अपना धान खरीदी केन्द्रों में बेच रहे हैं, जिससे धान की आवक भी तेज हुई है। कलेक्टर ने मिलरों से धान उठाव सुचारू रूप से जारी रखने की बात कही। उन्होंने खाद्य अधिकारी को ट्रांसपोर्ट, धान के उठाव सहित अन्य व्यवस्थाओं को व्यक्तिगत रूप से निगरानी रखने के निर्देश दिए।

कलेक्टर श्री कटारा ने उपस्थित राईस मिलर्स को शासन के मंशानुरूप धान उठाव का कार्य सफलतापूर्वक संपादित हो इसके लिए समन्वय के साथ धान उठाव एवं चावल जमा करने में सहयोग प्रदान करने को कहा। विदित हो कि राज्य शासन के द्वारा 14 नवंबर से धान खरीदी का कार्य प्रारंभ किया गया है। जिसमे जिले में अब तक 107398.04 मीट्रिक टन धान खरीदी की जा चुकी है। जिले में 50 राइस मिलर्स हैं, जिनके द्वारा 17294.96 मीट्रिक टन धान का उठाव किया जा चुका है। बैठक में जिला खाद्य अधिकारी श्री शिवेंद्र कामटे, अन्य अधिकारी एवं जिले के राईस मिलर्स उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *