बिगड़ने वाला है मौसम का मिजाज, आईएमडी ने जारी की लॉकडाउन की चेतावनी!

www.khabarwala.news

schedule
2024-12-25 | 08:43h
update
2024-12-25 | 08:43h
person
khabarwala.news
domain
khabarwala.news
बिगड़ने वाला है मौसम का मिजाज, आईएमडी ने जारी की लॉकडाउन की चेतावनी!

raipur@khabarwala.news

Weather Update: एक बार फिर बड़ा खतरा मंडरा रहा है. ये खतरा आसामनी आफत का है. जी हां इसको लेकर भारतीय मौसम विज्ञान विभाग की ओर से बड़ा अलर्ट भी जारी किया गया है. दरअसल देश के ज्यादातर इलाकों में इन दिनों मौसम का मिजाज सर्द हो चला है. कुछ इलाकों में तो बर्फबारी ने लोगों की मुश्किल बढ़ा रखी है. वहीं कुछ स्थानों पर लोगों बारिश औऱ कड़ाके की ठंड भी पड़ रही है. यही वजह है कि बिगड़ते मौसम की वजह से लोगों को जब तक जरूरी न हो घरों से न निकलने का सलाह दी गई है.

Advertisement

बिगड़ने वाला है मौसम का मिजाज

आईएमडी के मुताबिक आने वाले कुछ दिनों में मौसम का मिजाज बिगड़ने वाला है. ऐसे में पहड़ी इलाकों से लेकर मैदानी इलाकों तक कई स्थानों पर लोगों से घरों में आने वाले कुछ दिनों का जरूरी सामान स्टोर करने की सलाह दी गई है. वहीं कुछ तटीय इलाकों पर बारिश का भी अलर्ट होने की वजह से मछुआरों को भी समुद्र में न जाने की सलाह दी गई है.

पहाड़ों पर बर्फबारी बढ़ाएगी मुश्किल

मौसम विभाग के मुताबिक देश के पहाड़ी इलाकों जैसे जम्मू-कश्मीर के ज्यादातर जिलों में बर्फबारी जोरदार होने के आसार हैं. ऐसे में शोपियां से लेकर कुलगाम औऱ बारामुला तक जबरदस्त बारिश और बर्फबारी का पूर्वानुमान है. गुलमर्ग में भी बर्फबारी के बाद सैलानियों का जमावड़ा लगा है.

वहीं हिमाचल प्रदेश की बात की जाए तो यहां पर 12 से ज्यादा जिलों में बर्फबारी के आसार हैं. कुछ स्थानों पर हल्की बारिश भी मौसम का सर्द बनाने वाली है. मौसम विभाग के मुताबिक हिमचाल प्रदेश में आने वाले पांच दिन में पारा 4 डिग्री सेल्सियस तक नीचे गिर सकता है. इसी तरह उत्तराखंड की बात की जाए तो यहां पर भी मौसम का मिजाज तेजी से बदल रहा है. ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं.

उत्तर भारत में शीतलहर का अलर्ट

दूसरी तरफ उत्तर भारत के ज्यादातर इलाकों में जोरदार सर्दी पड़ने के आसार बने हुए हैं. यूपी से लेकर राजस्थान में हाड़ कंपाने वाली ठंड पड़ेगी जबकि दिल्ली से लेकर पंजाब, हरियाणा और आस-पास के इलाकों में मौसम का मिजाज सर्द होने वाला है. यहां तापमान में तेजी से गिरावट दर्ज की जाएगी.

मध्य प्रदेश से लेकर बिहार और झारखंड में भी आने वाले चार दिनों में शीतलहर का अटैक लोगों की मुश्किल बढ़ा सकता है. ऐसे में लोगों को सलाह दी गई है कि जब तक बहुत जरूरी या आवश्यक काम न हो घरों से बाहर न निकलें. क्रिसमस से न्यू ईयर के दौरान देश के ज्यादातर राज्य कड़ाके की सर्दी का सामना करेंगे.

 

 

Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
khabarwala.news
Privacy & Terms of Use:
khabarwala.news
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
25.12.2024 - 09:24:57
Privacy-Data & cookie usage: