पत्नी के मोबाइल देखने से गुस्साए पति ने पत्नी को दूसरी मंजिल से दिया धक्का

raipur@khabarwala.news

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पत्नी के मोबाइल देखने से नाराज हुए पति ने उसे दूसरी मंजिल की बालकनी से नीचे फेंक दिया। जानकारी के मुताबिक पति सुनील जनबंधु काम से घर लौटा था। इसके बाद उसने पत्नी ने खाना मांगा, लेकिन पत्नी खाना देने की जगह मोबाइल देखने में व्यस्त थी।

इस पर पति को इतना गुस्सा आया कि वो पत्नी को दूसरी मंजिल की बालकनी में ले गया और वहां नीचे फेंक दिया। इसके बाद गंभीर हालत में पत्नी को रायपुर के डीकेएस अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस ने पति के खिलाफ हत्या के प्रयास की धाराओं में केस दर्ज कर लिया है।

खींचते हुए बालकनी में ले गया

यह घटना गुढ‍ियारी थाने के विकास नगर इलाके की बताई जा रही है। पति और पत्नी के बाद खाना ना देने और मोबाइल फोन देखते रहने को लेकर विवाद हो गया था। इसके बाद पति उसे खींचते हुए बालकनी तक ले आया और ऊपर से धक्का दे दिया।

पति के धक्का देने से नीचे गिरी पत्नी को गंभीर चोट आई है। इसके बाद आस-पास के लोगों ने घटना की सूचना पुलिस और एंबुलेंस को दी। महिला को डीकेएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है।

रायपुर पुलिस ने सुंदर नगर निवासी डॉक्टर दंपती के सूने मकान में नवंबर में हुई चोरी के मामले में राजस्थान के अजमेर के बगरिया गैंग के सदस्य अमित सोनी को गिरफ्तार किया है, जबकि दो आरोपित फरार हैं। पुलिस के मुताबिक प्रार्थी डॉ. उमेश चंद तिवारी ने थाना डीडी नगर में रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

नौ नवंबर को सुबह करीबन 8:30 बजे वे अपनी पत्नी के साथ घर में ताला लगाकर अस्पताल चले गए थे। शाम लगभग सात बजे दोनों घर वापस आकर देखे तो अंदर मेन दरवाजे का ताला टूटा हुआ था। चोर लाखों के गहने और नकदी ले गए थे।

जांच में पुलिस ने बाहरी गिरोह पर फोकस करते हुए अज्ञात चोरों की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया। राजस्थान अजमेर में आरोपितों की पतासाजी करते हुए आरोपित महावीर बगरिया और कैलाश बगरिया को पकड़कर प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर दोनों से कड़ाई से पूछताछ की। उनके कब्जे से चोरी के चांदी के जेवरात व नकदी रकम 9,500 रुपये और घटना में प्रयुक्त मोबाइल फोन जब्त किया गया।

वहीं, फरार आरोपित अमित सोनी को दोनों की निशानदेही पर पकड़ा गया। उसके कब्जे से एक अंगूठी, सोने का कंगन और सोने का लाकेट बरामद किया गया। प्रकरण में संलिप्त अन्य आरोपित संजय बगरिया, महेंद्र बगरिया घटना के बाद से फरार हैं।

धोखाधड़ी का आरोपित बिल्डर पकड़ा गया

तेलीबांधा पुलिस ने सस्ते दाम में प्लाट और हर महीने तीन से छह हजार रुपये जमा कराने पर रजिस्ट्री का झांसा देकर लोगों से रुपये वसूलने वाले बिल्डर देवतनु चक्रवर्ती निवासी अवंति विहार को गिरफ्तार किया है। 52 वर्षीय उक्त आरोपित ने मरीन ड्राइव ईश्वरी प्लाजा में तनु कंस्ट्रक्शन के नाम पर फर्म खोलकर लोगों के साथ धोखाधड़ी की।

आरोपित ने कुकदा कुम्हारी में अपने प्रोजेक्ट की जानकारी दी और लोगों से प्लाट की बुकिंग के नाम पर रुपये वसूले। पीड़ित लक्ष्मीकांत गुप्ता ने 2017 से 22 तक रकम जमा की और तीन लाख 60 हजार रुपये हो जाने पर प्लाट की रजिस्ट्री का आग्रह किया, लेकिन आरोपित उन्हें घुमाने लगा। पुलिस ने शिकायत की जांच के बाद आरोपित के खिलाफ एफआइआर दर्ज की और उसे गिरफ्तार कर लिया।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *