प्रयागराज में लगने वाले महाकुंभ मेला दुनिया का सबसे बड़ा आयोजन 2025 में क्या है खास…

www.khabarwala.news

schedule
2024-12-24 | 11:31h
update
2024-12-24 | 11:31h
person
khabarwala.news
domain
khabarwala.news
प्रयागराज में लगने वाले महाकुंभ मेला दुनिया का सबसे बड़ा आयोजन 2025 में क्या है खास…

raipur@khabarwala.news

MahaKumbh Mela 2025 : तीर्थराज प्रयागराज में आयोजित होने वाले महाकुम्भ में बस थोड़ा समय शेष है। इस आयोजन को विराट और अभूतपूर्व बनाने के लिए हर सम्भव प्रयास किया जा रहा है । इस बार करीब 4000 हेक्टेयर क्षेत्रफल में बसने जा रहे महाकुंभ मेले में जानिए क्या है खास।

महाकुम्भ का मेला दुनिया का सबसे बड़ा आयोजन है जिसमें श्रद्धालुओं की भीड़ को अन्तिरक्ष से भी देखा जा सकता है, महाकुम्भ मेले का हर कोना अपने आप में अनोखा है।

Advertisement

महाकुंभ 2025 में दुनियाभर से 40 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं के शामिल होने की उम्मीद है।

नागा संन्यासियों का जप-तप आकर्षण का केंद्र रहेगा, उनका धर्म के प्रति समर्पण कौतुहल बढ़ाएगा।

किन्नर संन्यासी भी महाकुंभ का हिस्सा बनकर भजन-पूजन करेंगे। उनका दर्शन व आशीर्वाद लेने के लिए भीड़ जुटेगी।

दंडी संन्यासियों की तपस्या, वैष्णव संतों का त्याग, अखाड़ों के महामंडलेश्वरों का वैभव, योगी संतों का योग भी प्रयागराज के महाकुम्भ में आकर्षण का केन्द्र बनेगा।

कल्पवासियों की साधना अद्भुत होती है। संगम की रेती में धूनी रमाकर गृहस्थ समर्पित भाव से संतों के सानिध्य में भजन-पूजन करते हैं।

13 अखाड़े वैभव बढ़ाएंगे। इन अखाड़ों के 15 लाख से अधिक संत मेला क्षेत्र में प्रवास कर जप-तप में लीन रहेंगे।

श्रद्धालुओं को यमुना तट पर किले के अंदर स्थित प्राचीन अक्षयवट वृक्ष के दर्शन का सौभाग्य मिलेगा। कॉरिडोर बनाकर उसे भव्यता दी गई है।

मंदिर में कॉरिडोर के कारण बांध स्थित लेटे हनुमान जी का दर्शन-पूजन करने में श्रद्धालुओं को समस्या नहीं आएगी।

तीर्थराज प्रयाग को बसाने वाले महर्षि भरद्वाज का आश्रम भी लुभाएगा, भरद्वाज आश्रम कारिडोर में प्राचीनता के साथ आधुनिकता की अनुभूति होगी।

तीर्थराज प्रयाग माधव की नगरी है, इसे देखते हुए द्वादश माधव मंदिरों का जीर्णाेद्धार कराया गया है, द्वादश माधव के दर्शन-पूजन का विशेष प्रबंध किया गया है।

महाकुम्भ में आने वाले श्रद्धालुओं को इन विशेष तिथियों को नोट करना चाहिए, ताकि प्रमुख स्नान पर्वों के बारे में उन्हें पता रहे। महाकुम्भ मेला 2025 के मुख्य स्नान पर्वों एवं शाही स्नान की तिथियां, पौष पूर्णिमा – 13.01.2025, सोमवार, मकर संक्रांति – 14.01.2025, मंगलवार (शाही स्नान), मौनी अमावस्या – 29.01.2025, बुधवार (शाही स्नान), बसंत पंचमी – 03.02.2025, सोमवार (शाही स्नान), माघी पूर्णिमा – 12.02.2025, बुधवार, महाशिवरात्रि – 26.02.2025, बुधवार। पुण्य लाभ, दान-पुण्य अर्जन के लिए महाकुम्भ के दौरान इन तिथियों पर प्रयागराज में दूर-दराज से आए श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ता है, महाकुम्भ के लोगो पर टैगलाइन अंकित है, सर्वसिद्धिप्रदः कुम्भः।

 

Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
khabarwala.news
Privacy & Terms of Use:
khabarwala.news
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
24.12.2024 - 11:52:21
Privacy-Data & cookie usage: