TRAI ने बदले नियम, अब मिलेगा 10 रुपये तक रिचार्ज, गाइडलाइंस जारी…

www.khabarwala.news

schedule
2024-12-24 | 15:43h
update
2024-12-24 | 15:43h
person
khabarwala.news
domain
khabarwala.news
TRAI ने बदले नियम, अब मिलेगा 10 रुपये तक रिचार्ज, गाइडलाइंस जारी…

raipur@khabarwala.news

सिम कार्ड और रिचार्ज से जुड़े नियमों में बदलाव हुआ है। अब एक साल तक रिचार्ज करने पर भी सिम कार्ड बंद नहीं होगा। इससे लाखों लोगों को लाभ होगा।

स्मार्टफोन यूजर्स के लिए बड़ी अपडेट सामने आई है। टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (टीआरएआई) ने सिम कार्ड से जुड़े नियमों में बड़ा बदलाव किया है। 2जी और डबल सिम कार्ड यूजर्स के साथ-साथ वाईफाई यूजर्स को भी राहत मिलने वाली है। इतना ही नहीं महंगे और अनावश्यक रिचार्ज की झंझट भी खत्म होगी।

Advertisement

दरअसल, TRAI ने वॉयस कॉल और एसएमएस के लिए स्पेशल ट्रैफिक वाउचर को अनिवार्य कर दिया है। ताकि अब यूजर्स अपनी जरूरत के हिसाब से प्लान चुन पाएंगे। इस फैसले से वरिष्ठ नागरिकों और ग्रामीणों को फायदा जो जिन्हें इंटरनेट की जरूरत नहीं है।

एक तक रिचार्ज न कराने बंद नहीं होगा सिम (Recharge Rules)

टीआरएआई ने स्पेशल ट्रैफिक वाउचर (एसटीवी) और कॉम्बो वाउचर (सीवी) की अधिकतम वैलिडीटी को भी बढ़ाया गया है। रिचार्ज न कराने पर सिम कार्ड 90 दिन में नहीं बल्कि 365 दिन बाद बंद होगा।

ट्राई ने टेलीकॉम कंपनियों को दिया बड़ा झटका, अब केवल वॉइस कॉलिंग और SMS के टैरिफ प्लान भी करवाने होंगे उपलब्ध

टेलीकॉम कंपनियों के लिए 10 रुपये का टॉप अप रखना जरूरी (SIM Card New Rules)

नए नियमों के तहत जियो, एयरटेल समेत अन्य टेलीकॉम कंपनियों को अब कम से कम एक 10 रुपये का रिचार्ज रखना होगा। वाउचर्स के लिए कलर कोडिंग भी खत्म कर दी गई है।

जुलाई में जारी हुआ था कन्सल्टेशन पेपर

टीआरएआई ने 26 जुलाई 2024 को टेलीकॉम कंज्यूमर प्रोटेक्शन रेगुलेशन 2012 को लेकर कन्सल्टेशन पेपर जारी किया था। हितधारकों से सुझाव मांगा था। इसमें ट्रैफिक उपलब्धता के लिए चॉइस, वाउचर की वैलिडीटी, कलर कोडिंग और कई मुद्दे शामिल था थे। जिसके बाद 21 अक्टूबर को कंशल्टेशन पेपर पर चर्चा हुई। नियमों में बदलाव करने का निर्णय लिया गया।

प्रेस विज्ञप्ति संख्या 96/2024 ट्राई ने “दूरसंचार उपभोक्ता संरक्षण (बारहवां संशोधन) विनियम, 2024” (2024 का 08) और “दूरसंचार टैरिफ (सत्तरवां संशोधन) आदेश, 2024” (2024 का 02) जारी किये जाने के संबंध में ।

 

 

 

 

Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
khabarwala.news
Privacy & Terms of Use:
khabarwala.news
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
24.12.2024 - 16:44:07
Privacy-Data & cookie usage: