🔸यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा पेट्रोलिंग करते समय सुचना मिलने पर की त्वरित कार्रवाई
🔸 आम नागरिक के सुचना पर तत्काल पहुंच कर अन्य गाडियों को जलने से बचाया
दुर्ग@khabarwala.news दुुुर्ग पुलिस की सूझ बूझ सेेएक बड़ा़ हादसा टल गया। यातायात भिलाई 03 जोन प्रभारी बोधिराम धीरहे अपने हमराह के साथ अपने जोन क्षेत्र के अमलेश्वर सकरा मार्ग पर पेट्रोलिंग कर रहे थे तभी एक राहगीर ने सूचना दिया गया की ग्राम सकरा के गार्डन के बाहर खड़े एक बाईक में आग लग गयी हैँ जिस पर तत्काल पहुंच कर अन्य बाईक को जलने बचाने हटाया गया और जलती हुई बाइक को बुझाने का प्रयास किया गया, तत्पश्चात अग्रिम कार्रवाई हेतु थाना अमलेश्वर को सूचना देकर बाइक को पेट्रोलिंग के सुपुर्द किया गया। जितेंद्र शुक्ला, पुलिस अधीक्षक, दुर्ग के निर्देश तथा सुश्री ऋचा मिश्रा , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) के मार्गदर्शन में तथा सदानंद विंध्यराज उप पुलिस अधीक्षक (यातायात) के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई।