www.khabarwala.news
raipur@khabarwala.news
Fact Check: सनी लियोनी को महतारी वंदन योजना के तहत हर महीने ₹1,000 दे रही है छत्तीसगढ़ सरकार? जानिए सच्चाई
छत्तीसगढ़ सरकार की महतारी वंदन योजना में सनी लियोनी के नाम पर धोखाधड़ी का दावा सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। दावा किया गया कि सनी लियोनी को हर महीने 1,000 रुपये मिल रहे हैं। हमने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर किए गए इस दावे की विस्तार से पड़ताल की।
नई दिल्ली: सरकारी योजनाओं में भ्रष्टाचार उतना ही सच है जितना सूरज का पूरब से उदय। नौकरशाही ने भ्रष्टाचार के ऐसे-ऐसे तरीके ईजाद किए हैं कि कई बार हैरत होती है। जिंदा आदमी सरकारी फाइलों में मर जाता है तो मुर्दा योजनाओं का लाभ लेता रहता है। भ्रष्टाचार की एक अनोखी तरकीब है, काल्पनिक इंसान के जरिए लूट-खसोट। देखिए ना, दावा किया जा रहा है कि पूर्व में पॉर्न फिल्मों की ऐक्टर रही सनी लियोनी के नाम पर छत्तीसगढ़ सरकार की महतारी वंदन योजना का पैसा लूटा जा रहा है। आइए जानते हैं कि क्या ऐसा सच में हो रहा है।
सनी लियोनी को मिल रहा है छत्तीसगढ़ सरकार की योजना का लाभ।
क्या है दावा?
सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर अनिल यादव पर बता रहे हैं कि सनी लियोनी जिनके पति जॉनी सिंस हैं, उनको छत्तीसगढ़ सरकार की महतारी वंदन योजना के लाभुकों की लिस्ट में शामिल किया गया है। दावा है कि सनी लियोनी को छत्तीसगढ़ सरकार से हर महीने 1,000 रुपये मिल रहे हैं। अनिल आगे तंज कसते हैं कि छत्तीसगढ़ सरकार काफी उदार है वरना मुंबइया फिल्में क्या, उन्हें पता नहीं कैसी-कैसी फिल्मों में काम करना पड़ता। अनिल ने अपने एक्स पोस्ट में एक तरफ सनी लियोनी तो दूसरी तरफ महतारी वंदन योजना की वो कथित सूची का स्क्रीनशॉट शेयर किया है जिसमें सनी लियोनी का पंजीकरण क्रमांक भी लिखा है। इस एक्स पोस्ट को 23 दिसंबर, सुबह 10.10 बजे तक 1.18 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका था।
क्या है सच्चाई?
हमें सनी लियोनी, पति जॉनी सिंस पढ़कर ही आशंका हुई। लाभुक के नाम में गड़बड़ी हो सकती है, लेकिन पति का नाम भी गड़बड़ है! जॉनी सिंस पॉर्न इंडस्ट्री के सुपर स्टार हैं जबकि सनी लियोनी भी पॉर्न फिल्मों में काम कर चुकी हैं। हमारी पड़ताल को आसान बना दिया एक्स पोस्ट में दिए गए डीटेल ने। हमने सच्चाई जानने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार की महतारी वंदन योजना की वेबसाइट खंगाली। वहां दावे के अनुसार बस्तर जिला के तालुर गांव के साथ-साथ पंजीकरण क्रमांक से सच्चाई पता करने की कोशिश की तो सबकुछ साफ हो गया। पहले हमने अंतिम सूची में सनी लियोनी के लिए दिया गया पंजीकरण क्रमांक सर्च किया। वहां इस संख्या का कोई पंजीकरण है ही नहीं।
फिर हमें लगा कि संभवतः अनंतिम सूची (Provisional List) में सनी लियोनी का नाम हो। वहां भी इस रजिस्ट्रेशन नंबर से सर्च किया। सर्च में MVY00653 तक तो आठ नाम आ रहे हैं, लेकिन जैसे ही आगे की संख्या 5 डालते हैं तो एक भी नाम नहीं आता है।
पड़ताल से स्पष्ट है कि सनी लियोनी, पति जॉनी सिंस की पहचान वाली कोई महिला छत्तीसगढ़ सरकार की महतारी वंदन योजना की लाभुक सूची में शामिल नहीं है। हमारी पड़ताल में सोशल मीडिया पर किया दावा पूरी तरह गलत निकला।