www.khabarwala.news
raipur@khabarwala.news
कोरबा 21 दिसम्बर 2024/ संभागायुक्त बिलासपुर श्री महादेव कावरे की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में स्व.बिसाहू दास महंत स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय की स्व शासी प्रबंध कारिणी समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस के छात्र-छात्राओं हेतु आवश्यक सुविधाएं विकसित करने, पीजी कोर्स प्रारंभ करने हेतु आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने सहित एनएमसी के मापदंडों को पूर्ण करने हेतु अनेक अधोसरंचना विकास के प्रस्तावित कार्यो के संबंध में चर्चा करते हुए प्रस्तावित कार्यो का अनुमोदन किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर श्री अजीत बसंत, निगम आयुक्त श्री आशुतोष पाण्डेय, सीईओ जिला पंचायत श्री दिनेश नाग, अधिष्ठाता मेडिकल कॉलेज डॉ के.के. सहारे, उप अस्पताल अधीक्षक डॉ दुर्गा शंकर पटेल सहित अन्य विभागीय अधिकारी एवं मेडिकल कॉलेज के चिकित्सक उपस्थित थे।
कमिश्नर श्री कांवरे ने मेडिकल कॉलेज में अध्ययनरत एमबीबीएस के छात्र-छात्राओं हेतु आवश्यक सभी सुविधाएं विकसित करने हेतु कॉलेज में स्मार्ट क्लासरूम, लेक्चर रूम, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग रूम, बालक-बालिका छात्रावासों में स्टूडेंट डेस्क, चेयर, टेबल, आलमारी, लेक्चर हॉल, बिस्तर सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने हेतु अनेक कार्यो का अनुमोदन किया। इसी प्रकार महाविद्यालय में 26 नग कंप्यूटर व कम्प्यूटर एसिस्टेड लर्निंग सॉफ्टवेयर क्रय करने के प्रस्ताव पर चर्चा कर अनुमोदन किया गया।
मरीजों को बेहतर चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध कराने हेतु बुजुर्ग व दिव्यांग मरीजो हेतु रैम्प निर्माण सहित आवश्यक अधोसरंचना निर्माण व मरम्मत कार्यो हेतु चर्चा, चिकित्सालय में माइक्रो बायोलॉजी, पैथोलॉजी व बायोकेमिस्ट्री लैब के सुचारू संचालन हेतु हमर लैब में एसी लगाने व रिजेंट सहित अन्य सामग्रियों के सुरक्षित रख रखाव हेतु मॉड्यूलर रैक की व्यवस्था के लिए प्रस्तावित कार्यो का अनुमोदन किया गया। उन्होंने महाविद्यालय में सुरक्षा हेतु आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए । इस हेतु यथास्थानो में सी.सी.टी.वी कैमरा लगाने निर्देशित किया।
बैठक में कलेक्टर श्री बसंत ने जानकारी देते हुए बताया कि सार्वजिक उपक्रम संयंत्र एसीईसीएल द्वारा मेडिकल कॉलेज के छात्र-छात्राओ के सुगम परिवहन हेतु 3 नए बस एवं अन्य सामग्री क्रय हेतु 01 करोड़ की राशि प्रदान की गई है एवं नए आधुनिक मेडिकल उपकरण क्रय हेतु 2.5 करोड़ से अधिक राशि भी शीघ्र प्रदान की जाएगी। साथ ही जिला प्रशासन द्वारा डीएमएफ मद से मेडिकल कॉलेज में सुविधाओं के विस्तार हेतु विभिन्न आधुनिक मशीनों का क्रय हेतु 05 करोड़ रूपए, विभिन्न निर्माण कार्यों के लिए 07 करोड़ रूपए की स्वीकृति दी है। मेडिकल कॉलेज में विशेष चिकित्सकों की कमियों को पूरा करने के लिए डीएमएफ से मानदेय में वृद्धि की गई है। साथ ही महाविद्यालय में में सी.टी. स्कैन सहित अन्य सुविधाओं के विकास हेतु डीएमएफ से 10 करोड़ रूपए की राशि स्वीकृत की गई है। जिससे आगामी सत्र में पीजी की कक्षाएं सुचारू रूप से संचालित हो सके।