raipur@khabarwala.news
- प्रशासन गांव की ओर शासन की नई पहल
- 19 से 24 दिसम्बर तक मनाया जाएगा सुशासन सप्ताह
- जन चौपाल एवं शिविर लगाकर किया गया समस्याओं का समाधान
बलरामपुर 19 दिसम्बर 2024: भारत सरकार एवं राज्य शासन की पहल पर 19 से 24 दिसम्बर 2024 तक सुशासन सप्ताह का आयोजन करने के निर्देश प्राप्त हुए हैं। निर्देश के परिपालन में जिले में कलेक्टर श्री राजेन्द्र कटारा के मार्गदर्शन में सभी विकासखण्डों के ग्राम पंचायतों में सुशासन सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान आम नागरिकों और हितग्राहियों तक शासन की योजनाओं को पहुंचाने तथा लाभान्वित किया जा रहा है। इसी क्रम में जिले के सभी विकासखण्डों में सुशासन सप्ताह का शुभारंभ किया गया। साथ ही ग्राम पंचायतों में सुशासन सप्ताह के दौरान सफाई श्रमदान, अटल चौक की साफ-सफाई के साथ-साथ ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान करने विकासखण्ड स्तरीय जनसमस्या समाधान शिविर का आयोजन भी किया जा रहा है।
विकासखण्ड शंकरगढ़ के ग्राम पंचायत जगीमा में प्रशासन गांव की ओर के तहत समस्या समाधान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें पहाड़ी कोरवा जनजाति समुदाय के समस्याओं जैसे मनरेगा के कार्य, प्रधानमंत्री आवास, स्वच्छता ,पेंशन, राजस्व विभाग से संबंधित समस्या एवं राशन कार्ड की समस्याओं का समाधान किया गया। साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत स्वीकृत आवासों को प्रारंभ कराया गया। इस कार्यक्रम में ग्रामीणों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया और अपने समस्याओं के समाधान के लिए आवेदन भी प्रस्तुत किए। इस कार्यक्रम में एसडीएम श्री आनंद राम नेताम, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत शंकरगढ़ श्री संजय दुबे, तहसीलदार कार्यक्रम अधिकारी, समस्त अधिकारी कर्मचारी एवं ग्राम पंचायत सचिव, सरपंच ग्रामीणजन उपस्थित थे। ग्राम पंचायत जगीमा के कतरी कोना के पहाड़ी कोरवा जनजातिय समुदाय बस्ती में वृद्ध महिलाओं के लिए ठंड के बचाव हेतु एसडीएम एवं सीईओ के द्वारा कम्बल वितरण किया गया एवं पेंशन के संबंध में जानकारी ली।
जनपद पंचायत वाड्रफनगर के ग्राम पंचायत गोवर्धनपुर में प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत स्वीकृत सभी आवास को अति शीघ्र प्रारंभ करने हेतु जन चौपाल का आयोजन किया गया तथा हितग्राहियों आवास प्रारंभ कर जल्द पूर्ण करने हेतु प्रेरित किया गया। विकासखण्ड राजपुर के ग्राम पंचायतों के चौक-चौराहों, सार्वजनिक स्थलों, आंगनबाड़ी केन्द्रों, का सामुहिक श्रमदान कर साफ-सफाई भी किया गया। इस दौरान उपस्थित सभी लोगों ने स्वच्छता ही सेवा का संकल्प भी लिया। ग्राम पंचायत झिंगो में विकासखण्ड स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें उपस्थित ग्रामीणों की समस्याओं का निराकरण भी किया गया। साथ ही सरकार गठन के एक वर्ष पूर्ण होने पर मितानिन सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें 22 मितानिनों को उत्कृष्ट कार्य करने पर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान भी किया गया। विकासखण्ड बलरामपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत सरगवां तथा सरगढ़ी में जनचौपाल आयोजित कर शासन की योजनाओं के संबंध में अवगत कराया गया साथ ही सामुहिक श्रमदान कर पंचायत तथा मंदिर परिसर की सफाई की गई व प्रधानमंत्री आवास के हितग्राहियों को आवास निर्माण प्रारंभ करने प्रोत्साहित किया गया।
सुशासन सप्ताह के अंतर्गत प्रशासन गांव की ओर के तहत स्थानीय ग्रामीणों के साथ शासन की महत्वकांक्षी योजनाओं के क्रियान्वयन पर चर्चा किया गया तथा स्वच्छ भारत मिशन के प्रचार-प्रसार, साफ-सफाई, सामूहिक श्रमदान के अपील के साथ अटल चौक की साफ-सफाई किया गया तथा स्वच्छता का सामूहिक शपथ भी दिलाया गया। इसी तरह पूरे जनपद पंचायत क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत में सुशासन सप्ताह एवं आवास निर्माण हेतु जन चौपाल का आयोजन निरंतर किया जा रहा है।