रायपुर, अंबिकापुर और बिलासपुर के लिए हवाई सेवा कल से शुरू…

raipur@khabarwala.news

रायपुर। क्षेत्रीय हवाई संपर्क योजना के तहत रायपुर, अंबिकापुर और बिलासपुर को हवाई सेवा से जोड़ा जाएगा। इन तीनों शहरों के लिए विमानन कंपनी फ्लाईबिग ने 19 दिसंबर से उड़ान शुरू करने की घोषणा की है। यह फ्लाइट सप्ताह में तीन दिन गुरुवार, शुक्रवार और शनिवार को उड़ान भरेगी।

शुरुआती किराया 999 रुपये है। पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर बुकिंग करा सकते हैं। जानकारी के अनुसार 19 सीटर फ्लाइट गुरुवार सुबह नौ बजे अंबिकापुर के दरिमा एयरपोर्ट से रायपुर के लिए रवाना होगी। दोपहर एक बजे स्वामी विवेकानंद विमानतल रायपुर से अंबिकापुर के लिए उड़ान भरेगी।

इंडिगो की हैदराबाद उड़ान 10 जनवरी से

इंडिगो एयरलाइंस ने 10 जनवरी से हैदराबाद-रायपुर-हैदराबाद के लिए दो उड़ानें शुरू करने की घोषणा की है। फ्लाइट क्रमांक 6ई7554 हैदराबाद से सुबह 6:45 बजे उड़ान भरेगी और 8:30 बजे रायपुर पहुंचेगी। फ्लाइट 6ई7555 रायपुर से सुबह 8:50 बजे उड़ान भरेगी और 10:45 बजे हैदराबाद पहुंचेगी।

फ्लाइट 6ई7533 हैदराबाद से शाम 4:35 बजे उड़ान भरेगी और 6:15 बजे रायपुर पहुंचेगी। फ्लाइट 6ई7534 रायपुर से शाम 6:35 बजे उड़ान भरेगी और रात्रि 8:25 बजे हैदराबाद पहुंचेगी।

जल्द ही पटना, जयपुर और सूरत की भी मिलेगी फ्लाइट

रायपुर से पटना, जयपुर और सूरत की फ्लाइट शुरू होना तय हो गया है। विमानन कंपनी के अधिकारी इन रूटों के लिए सर्वे का काम पूरा कर चुके हैं। अधिकारियों का कहना है कि फ्लाइटों की टाइमिंग तय की जा रही है। उम्मीद है कि दिसंबर आखिरी में या जनवरी पहले सप्ताह में इन शहरों के लिए रायपुर से फ्लाइट शुरू हो सकती है। बताते चलें कि काफी समय से रायपुर से जयपुर और पटना के लिए फ्लाइट शुरू करने की मांग हो रही है।

हवाई यात्रियों की बढ़ी है संख्या

इस वर्ष जनवरी से लेकर अक्टूबर तक 10 महीनों में रायपुर हवाई अड्डे से उड़ान भरने वाले यात्रियों की संख्या में काफी इजाफा हुआ है। रायपुर विमानतल से 20 लाख से ज्यादा यात्रियों की आवाजाही हुई है। इसके साथ ही यहां से विदेश जाने वाले यात्रियों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है।

24-25 को दौड़ेगी स्पेशल ट्रेन

बिलासपुर-एलटीटी के मध्य 24 और 25 दिसंबर को क्रिसमस स्पेशल ट्रेन चलेगी। इससे क्रिसमस पर घर जाने वाले यात्रियों को कंफर्म बर्थ की सुविधा मिलेगी। जानकारी दी गई कि ट्रेन नंबर 08293/ 08294 बिलासपुर-एलटीटी-बिलासपुर स्पेशल ट्रेन एक फेरे के लिए बिलासपुर से 24 दिसंबर और एलटीटी से 25 दिसंबर को चलाई जाएगी।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *