raipur@khabarwala.news
धमतरी: छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में एक अजीब मामला सामने आया है। एक किसान के टमाटर से भरे पिकअप का 28 हजार रुपए चालान काटा है। किसान ने बताया कि उसका चालान ऑनलाइन काटा गया है। 28 हजार रुपये का चालान कटने के बाद किसान टमाटर लेकर कलेक्ट्रट पहुंच गया। उसने गाड़ी से टमाटर के कैरेट उतारकर नीचे रखा और कहा कि मैं अब फांसी लगाकर मर जाऊंगा। किसान ने बताया कि जिस वाहन में वह टमाटर लेकर आया है उसका 28 हजार का चलान कटा है जबकि टमाटर की कीमत 26 हजार रुपये ही है।
दरअसल, कोंडागांव जिले के केशकाल के रहने वाला किसान शब्बीर शाह टमाटर की खेती करता है। वह अपने टमाटर लेकर धमतरी की कृषि उपज मंडी में बेचने जा रहा था। इसी दौरान रास्ते में आरटीओ ने गाड़ी को ओवरलोड बताकर रोक लिया। इस दौरान आरटीओ अधिकारियों से किसान ने बहुत विनती की लेकिन वह नहीं माने। अधिकारियों ने टमाटर किसान की गाड़ी को ओवरलोड बताते हुए 28 हजार रुपये का चालान काट दिया।
किराये पर ली थी गाड़ी
किसान शब्बीर शाह ने बताया कि उसने गाड़ी किराये में की थी। गाड़ी का किराया 5 हजार रुपये था। जिस गाड़ी में मैं टमाटर लेकर आया था उसमें 105 कैरेट रखे जाते हैं और मैंने भी 105 कैरेट ही रखे थे। उसने बताया कि पहले तो अधिकारियों से विनती की तो उन्होंने छोड़ दिया लेकिन बाद में ऑनलाइन चालान काट दिया।
मैं पहले से कर्ज में हूं
किसान ने कहा कि मैं पहले से ही कर्ज में डूबा हुआ हूं। उसने कहा कि मैंने कर्ज लेकर खेती की है। टमाटर बेचकर कर्ज चुका देता लेकिन अब 28 हजार रुपये का चालान भेजा गया है। अगर मैं किसे भरूंगा तो और कर्ज में डूब जाऊंगा। इससे अच्छा है मैं फांसी लगाकर मर जाऊं।
अधिकारियों ने कहा- मामले की होगी जांच
जब किसान विरोध करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचा तो अधिकारियों ने किसान को समझाया। धमतरी अपर कलेक्टर जीआर मरकाम ने कहा कि किसान को जो 28 हजार रुपये का चालाना काटा गया है उसमें मुख्यालय स्तर पर फैसला लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि किसान को पूरा न्याय मिलेगा। हम किसान को परेशान नहीं होंने देंगे।