www.khabarwala.news
raipur@khabarwala.news
अम्बिकापुर 17 दिसम्बर 2024:आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त ने बताया कि राजीव युवा उत्थान योजना नियमावली वर्ष 2019 के भाग (बी) के समान छत्तीसगढ़ राज्य लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी जिला बिलासपुर में कराने हेतु निजी कोचिंग संस्थाओं के माध्यम से राज्य के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति तथा अन्य पिछड़ा वर्ग के पात्र विद्यार्थियों को प्रशिक्षण कराने के लिए आवेदन पत्र आवेदन किया गया है। आवेदन पत्र 23 दिसम्बर 2024 सायं 04ः00 बजे तक संभागीय मुख्यालय के कार्यालय सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास कम्पोजिट बिल्डिंग प्रथम तल कलेक्ट्रेट कैम्पस अम्बिकापुर जिला सरगुजा जमा कर सकते हैं।