जनदर्शन में मिले आवेदनों का समय सीमा में करें निराकरण- कलेक्टर नम्रता गांधी

raipur@khabarwala.news

  • जिले के दूर-दराज से पहुंचे लोगों की कलेक्टर ने सुनी समस्या, मांग और शिकायत

धमतरी 16 दिसम्बर 2024: कलेक्टर सुश्री नम्रता गांधी ने आज कलेक्टोरेट में आयोजित साप्ताहिक जनदर्शन में जिले के दूर-दराज से पहुंचे लोगों की समस्या, मांग और शिकायतों को सुनीं और इनका संवेदनशीलता के साथ समय-सीमा में निराकरण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। जनदर्शन में आज स्कूल में शिक्षा व्यवस्था, अमृत सरोवर के तहत किए गए कार्यों का मजदूरी भुगतान, रोजगार प्रदाय करने, राशन कार्ड में बदलाव करने, गुणवत्ताहीन सड़क निर्माण की जांच कराने, आर्थिक सहायता प्रदाय करने, बीमा राशि प्रदाय करने, शेड निर्माण की मजदूरी दिलाने सहित महाविद्यालय में पढ़ाई पूरी करने के लिए आर्थिक सहायता प्रदाय कराने संबंधी आवेदन प्राप्त हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *