www.khabarwala.news
raipur@khabarwala.news
बालोद: छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में दर्दनाक सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई और 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना देर रात डौंडी क्षेत्र के करीब की बताई जा रही है। जायलो कार में 13 लोग सवार होकर जा रथे थे, इसी दौरान ओवरटेक कर रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने कार को टक्कर मार दी।
हादसे में 6 लोगों की मौके पर ही जान चली गई, जिनमें एक बच्चा, 4 महिलाएं और 1 पुरुष शामिल है। बाकी 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें राजनांदगांव जिला अस्पताल रेफर किया गया है। हादसे में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। रास्ते से गुजर रहे लोगों ने बड़ी मशक्कत कर घायलों को कार से बाहर निकाला। घटना के बाद ट्रक ड्राइवर फरार हो गया।
सभी घायलों की हालत नाजुक
सूचना मिलने के बाद एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायलों को डौंडी सामुदायिक स्वास्थ केंद्र लाया गया। यहां पर सभी को प्राथमिक उपचार देने के बाद तुरंत एंबुलेंस से राजनांदगांव जिला अस्पताल रेफर किया गया। जानकारी के मुताबिक सभी घालयों की हालत काफी नाजुक है। अभी मृतकों और घायलों के नाम सामने नहीं आए हैं।
ट्रक ड्राइवर कर रहा था ओवरटेक
जानकारी के मुताबिक जायलो कार में सवार लोग नामकरण संस्कार कार्यक्रम में शामिल होने के बाद डौंडी से गुरेदा लौट रहे थे। इसी दौरान डौंडी थाना क्षेत्र के चोरहापड़ाव पर को दल्लीराजहरा से भानुप्रतापपुर की तरफ जा रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने दूसरे ट्रक को ओवरटेक करने के चक्कर में जोरदार टक्कर मार दी। पुलिस फरार ट्रक चालक की तलाश में जुटी हुई है।
इधर… कार की टक्कर से बाइक सवार युवक घायल, भर्ती
बालोद में हीरापुर चौक के पास रविवार को एक अज्ञात कार ने बाइक सवार को ठोकर मार दी। जिससे युवक घायल हो गया। उसे एंबुलेंस की सहायता से जिला अस्पताल लाया गया। घायल व्यक्ति का नाम चिंता राम (35 वर्ष) डौंडीलोहारा निवासी बताया जा रहा है।
घटना के बाद कार चालक कार सहित मौके से फरार हो गया। बताया गया है कि सिर पर गहरी चोट होने के कारण घायल व्यक्ति को हायर सेंटर रेफर भी किया जा सकता हैं।