www.khabarwala.news
raipur@khabarwala.news
रायगढ़, 14 दिसम्बर 2024: रायगढ़ पूर्वांचल स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय महापल्ली (सेजस महापल्ली) के ऑटोमोबाइल ट्रेड के कक्षा नवमी से 12वीं तक के विद्यार्थियों को विद्यालय प्राचार्य जे सुजाता राव के मार्गदर्शन में औद्योगिक भ्रमण कराया गया। औद्योगिक भ्रमण के दौरान बच्चों ने ऑटोमोबाइल सेल्स और सर्विस संबंधी विभिन्न गतिविधियों को देखा। टू व्हीलर सर्विस असिस्टेंट तकनीशियन, मैकेनिक, सेल्स पर्सन, सेल्स मैनेजर, कस्टमर केयर मैनेजर और सुपरवाइजर के कार्य प्रणाली की समझ भी विकसित की। सर्विसिंग के दौरान उपयोग होने वाले विभिन्न औजारों और उपकरणों के बारे में जानकारी प्राप्त किए। ऑटोमोबाइल के संचालक श्री राजकुमार साहू के अनुसार बच्चों के स्कूली शिक्षा व्यवस्था से ही कौशल विकास संबंधित योजनाओं और कोर्स को प्रारंभ करना बच्चों के भविष्य को गढऩे में महत्वपूर्ण कदम है। ऑटोमोबाइल ट्रेड संबंधी कौशल विकास प्राप्त कर बच्चे इस क्षेत्र में अपना कैरियर बना सकते हैं और अपना भविष्य उज्जवल कर सकते हैं। इसके साथ ही उन्होंने बच्चों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं भी दीं।