raipur@khabarwala.news
कलेक्टर की अध्यक्षता में जिला स्तरीय परामर्श दात्री समिति की हुई बैठक
गौरेला पेंड्रा मरवाही, 13 दिसम्बर 2024: कलेक्टर श्रीमती लीना कमलेश मंडावी ने विभिन्न विभागो द्वारा बैंको को भेजे गए केसीसी एवं आजीविका से संबंधित ऋण प्रकरणो को तत्काल निराकृत करने बैंकर्स को निर्देश दिए हैं। कलेक्ट्रेट के अरपा सभा कक्ष में गुरूवार को आयोजित जिला स्तरीय परामर्श दात्री समिति (डीएलसीसी) की बैठक में कृषि, पशुधन, मछलीपालन, अजीविका मिशन, अंतव्यवसायी, खादी ग्रामोउद्योग सहित विभिन्न विभागों द्वारा विभिन्न योजनाओ के तहत हितग्राहियां, युवाओ, किसानो, स्वसहायता समूहों आदि के लिए रोजगार, स्वरोजगार, मुद्रा लोन, आजीविका गतिविधियों आदि के लिए ऋण स्वीकृति हेतु बैंको को भेजे गए ऋण प्रकरणो के निराकरण की बैैंकवार और शाखावार समीक्षा की।
कलेक्टर ने बैठक में सभी बैंको के प्रदर्शन के बारे में जानकारी ली। उन्होंने सभी बैंकर्स को ऋण प्रकरणो के निराकरण में तेजी लाते हुए लक्ष्य के अनुरूप उपलब्धि लाने कहा। उन्होने अजीविका हेतु छोटे-छोटे व्यवसायो के लिए ऋण प्रकरणो को संवेदनशीलता के साथ स्वीकृत करने, मुद्रा योजना का ज्यादा से ज्यादा लाभ दिलाने, स्वसहायता समूह की अधिक से अधिक महिलाओं को लखपति दीदी की श्रेणी में लाने कहा। साथ ही प्रकरण अस्वीकृत होने की स्थिति में कारण सहित विभाग को सूचना देने तथा सभी शाखाओ में चेक लिस्ट चस्पा करने कहा, ताकि आवश्यक दस्तावेजो की कमी के कारण प्रकरण अस्वीकृत नही हो। बैठक में लीड बैंक मैनेजर उदय कवीश्वर ने एजेंडेवार प्रस्तुतिकरण दी। बैठक में सभी जनपद सीईओ, सीएमओ सहित विभिन्न विभागो के जिला अधिकारी एवं बैंकर्स उपस्थित थे।