तत्काल टिकट बुकिंग का समय बदला, जानें- क्या है नया शेड्यूल…

www.khabarwala.news

schedule
2024-12-13 | 08:11h
update
2024-12-13 | 08:11h
person
khabarwala.news
domain
khabarwala.news
तत्काल टिकट बुकिंग का समय बदला, जानें- क्या है नया शेड्यूल…

raipur@khabarwala.news

 भारतीय रेलवे (Indian Railway) ने तत्काल टिकट बुकिंग के समय में बदलाव कर दिया है. रेलवे का कहना है कि इससे यात्रियों को अपनी बुकिंग प्रक्रिया को और अधिक सरल और व्यवस्थित करने में मदद मिलेगी. नए नियम के तहत, एसी क्लास के लिए तत्काल टिकट बुकिंग सुबह 10 बजे शुरू होगी, जबकि नॉन-एसी क्लास के लिए यह प्रक्रिया सुबह 11 बजे से शुरू होगी. यह सुविधा उन यात्रियों के लिए बेहद उपयोगी साबित हो सकती है, जो अचानक यात्रा की योजना बनाते हैं, या किसी आपात स्थिति के कारण तुरंत टिकट बुक करना चाहते हैं.

Advertisement

ऐसे बुक करें तत्काल टिकट

तत्काल टिकट बुक करने के लिए यात्रियों को सबसे पहले आईआरसीटीसी (IRCTC) की वेबसाइट पर खाता बनाना होगा. खाता बनाने के बाद लॉग इन करें और ‘Plan My Journey’ सेक्शन में जाकर यात्रा से संबंधित जानकारी जैसे प्रस्थान और आगमन स्टेशन, यात्रा की तारीख आदि भरें. ‘Booking’ टैब में तत्काल विकल्प का चयन करें और अपनी पसंद की ट्रेन और क्लास (एसी या नॉन-एसी) का चयन करें. इसके बाद, यात्रियों की जानकारी जैसे नाम, उम्र और पहचान पत्र की डिटेल्स दर्ज करें. मान्य पहचान पत्र जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड या पासपोर्ट को बुकिंग के समय प्रस्तुत करना अनिवार्य होता है.

कन्फर्म तत्काल टिकट पर नहीं मिलेगा रिफंड

भुगतान प्रक्रिया को तेज और सुविधाजनक बनाने के लिए आप क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, यूपीआई, नेट बैंकिंग या डिजिटल वॉलेट का उपयोग कर सकते हैं. सफल भुगतान के बाद टिकट की जानकारी एसएमएस और ईमेल के माध्यम से भेज दी जाएगी. हालांकि, यह ध्यान रखना जरूरी है कि कन्फर्म तत्काल टिकट पर रिफंड नहीं मिलेगा, जब तक कि ट्रेन रद्द न हो जाए.

प्रोसेस को ऐसे करें फास्ट

तत्काल टिकट बुकिंग को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए इन बातों का पालन किया जा सकता है. जैसे कि बुकिंग से पहले आईआरसीटीसी खाते में लॉग इन कर लें, हाई-स्पीड इंटरनेट का उपयोग करें और समय बचाने के लिए यात्रियों की जानकारी पहले से सेव रखें. तेज भुगतान विकल्प जैसे यूपीआई या नेट बैंकिंग का उपयोग करना भी फायदेमंद साबित हो सकता है.

भारतीय रेलवे की ओर से किए गए ये बदलाव आपातकालीन यात्रा की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए किए गए हैं. यह न केवल यात्रियों को बेहतर सुविधा प्रदान करेगा, बल्कि उनकी बुकिंग प्रक्रिया को भी अधिक सहज और तेज बनाएगा. नए नियम और इन युक्तियों का पालन करके आप अपनी यात्रा को सुगम और तनाव मुक्त बना सकते हैं.

 

 

Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
khabarwala.news
Privacy & Terms of Use:
khabarwala.news
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
13.12.2024 - 08:41:32
Privacy-Data & cookie usage: