raipur@khabarwala.news
कोरिया, 13 दिसंबर 2024: स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के अंतर्गत ’’सुशासन के एक वर्षष् के उपलक्ष्य में ग्राम पंचायत कटगोड़ी में स्वच्छता पखवाड़ा के तहत श्रमदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाना और जनभागीदारी से इसे साकार करना था।
स्वच्छता दीदियों से संवाद
कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी के निर्देशन में आयोजित इस कार्यक्रम में स्वच्छता दीदियों से संवाद भी किया गया। उन्हें स्वच्छता के लिए आवश्यक सुझाव और निर्देश दिए गए। कलेक्टर ने कहा, ’’स्वच्छता हमारी जिम्मेदारी है और इसे मिलकर ही संभव बनाया जा सकता है।’’
हाट बाजार क्षेत्र की सफाई
कार्यक्रम में मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी के नेतृत्व में अधिकारियों, कर्मचारियों और ग्रामीणों ने श्रमदान कर हाट बाजार क्षेत्र की सफाई की। इस दौरान सभी ने स्वच्छता को अपने जीवन का हिस्सा बनाने का संकल्प लिया।
ग्रामीणों में उत्साह और भागीदारी
डॉ. चतुर्वेदी ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा, गांव की स्वच्छता से न केवल स्वास्थ्य में सुधार होगा, बल्कि यह हमारे समाज की छवि को भी बेहतर बनाएगा। सभी मिलकर इस अभियान को सफल बनाएं।’’
हाट बाजार क्षेत्र में श्रमदान और सफाई अभियान, स्वच्छता दीदियों और ग्रामीणों का सक्रिय योगदान, स्वच्छता के महत्व पर जागरूकता संदेश, सभी हितधारकों की सामूहिक भागीदारी रही।
सकारात्मक परिणाम की उम्मीद
कार्यक्रम ने ग्रामीणों के बीच स्वच्छता को लेकर जागरूकता बढ़ाई और सामुदायिक भागीदारी का आदर्श प्रस्तुत किया। ग्रामीणों ने स्वच्छता अभियान को नियमित बनाए रखने का संकल्प लिया। इस श्रमदान कार्यक्रम ने यह संदेश दिया कि स्वच्छता केवल एक अभियान नहीं, बल्कि हर व्यक्ति की जिम्मेदारी है। जनभागीदारी से कोरिया जिले में स्वच्छता को एक नई दिशा दी जा रही है।