raipur@khabarwala.news
रायपुर। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) की 10वीं और 12वीं की प्रथम मुख्य परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी गई है। दोनों कक्षाओं की परीक्षा मार्च से शुरू होगी। हालांकि, समय-सारिणी अभी जारी नहीं हुई है।
परीक्षा केंद्र पांच किमी से अधिक दूर नहीं होगा। इसके लिए जिला शिक्षा अधिकारियों को पत्र लिखकर जानकारी मांगी गई है। दरअसल, इस सत्र में 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा दो बार आयोजित हो रही है। इसे देखते हुए तैयारी तेज कर दी गई है।
बताया जाता है कि समय-सारिणी भी तैयार कर ली गई है, लेकिन अभी तक जारी नहीं की गई। दूसरी ओर 10वीं और 12वीं के नियमित परीक्षार्थियों की परीक्षा फॉर्म भरने की तारीख खत्म हो गई है। ऐसे में सभी जगहों से रिकॉर्ड शिक्षा विभाग से मंगाया जा रहा है। इसके बाद समय-सारिणी जारी कर दी जाएगी।
परीक्षा केंद्रों को लेकर तैयारी शुरू
इधर, परीक्षा केंद्रों को लेकर तैयारी शुरू कर दी है। परीक्षा केंद्र विद्यार्थियों की सहूलियत को देखते हुए पांच किमी दूरी अधिक नहीं होगी, क्योंकि परीक्षा का समय सुबह होने के कारण दूरस्थ अंचल के विद्यार्थियों को परेशानी हो जाती है।
वहीं, बस्तर, सरगुजा क्षेत्र में इस बार परीक्षा केंद्र भी बढ़ाने की तैयारी है, क्योंकि इन क्षेत्रों में परीक्षा केंद्र पांच किमी से दूर हो जाती है। ऐसे में संसाधन नहीं मिलने के कारण विद्यार्थियों को परेशानी बढ़ जाती है।
पिछले वर्ष छह लाख परीक्षार्थियों ने दी परीक्षा
गत वर्ष 10वीं एवं 12वीं बोर्ड परीक्षा में लगभग छह लाख परीक्षार्थियों शामिल हुए। इनमें 10वीं में तीन लाख 40 हजार 220 लाख छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी थी। परीक्षा परिणाम 75.61 प्रतिशत रहा। वहीं, 10वीं में 73 विद्यार्थियों ने मेरिट सूची में स्थान बनाया।
इसी तरह 12वीं की परीक्षा में दो लाख 58 हजार 700 से अधिक विद्यार्थी शामिल हुए। रिजल्ट 80.74 प्रतिशत रहा। 12वीं में 23 विद्यार्थी मेरिट सूची में स्थान बनाया।
प्रैक्टिकल परीक्षा की तारीख तय
10वीं और 12वीं कक्षाओं की प्रैक्टिकल परीक्षा 10 से 31 जनवरी के बीच होगी। माशिमं ने कहा स्कूल सुविधानुसार तारीख कर 31 जनवरी तक आयोजित करना होगा। इसी तरह इन कक्षाओं के प्री-बोर्ड परीक्षा की समय-सारिणी भी जारी कर दिया है। प्री बोर्ड परीक्षा 20 जनवरी से 29 जनवरी तक होगी। यानी इस बार प्रैक्टिकल परीक्षा और प्री बोर्ड परीक्षा एक ही माह में संपन्न होगी।
यूजीसी नेट के लिए ऑनलाइन आवेदन की आज आखिरी तारीख
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की ओर से यूजीसी नेट दिसंबर 2024 के ऑनलाइन आवेदन आज यानी 10 दिसंबर तक कर सकेंगे। परीक्षा एक से 19 जनवरी 2025 तक सीबीटी मोड में की जाएगी। इसी तरह 12 और 13 दिसंबर के बीच अभ्यर्थियों को त्रुटि सुधार का मौका दिया जाएगा।
आवेदन करने के दौरान हुई गलतियों को ऑनलाइन सुधार कर सकते हैं। अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क भुगतान के लिए 11 दिसंबर तक का समय है। सामान्य श्रेणी के लिए 1,150 रुपए का शुल्क, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी के लिए 600 रुपए का शुल्क है।
इस बार 85 विषयों की होगी परीक्षा
एससी, एसटी, दिव्यांग, थर्ड जेंडर के लिए 325 रुपए शुल्क है। परीक्षा में मास्टर डिग्री हासिल करने वाले या अंतिम वर्ष के किए अभ्यर्थी शामिल हो सकते हैं। एनईपी-2020 के सिलेबस से चार वर्षीय यूजी पास या अंतिम वर्ष के छात्र नेट के लिए आवेदन जमा कर सकते हैं।
एनटीए की तरफ से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, इस बार 85 विषयों की परीक्षा होगी। जून में हुई नेट परीक्षा 83 विषयों के लिए हुई थी।
तीन श्रेणी में जारी होंगे परिणाम
यूजीसी नेट एग्जाम को लेकर इस वर्ष महत्वपूर्ण बदलाव हुआ। इसी वर्ष से परीक्षा के परिणाम तीन श्रेणी में जारी होने लगे हैं। जून में हुई परीक्षा के परिणाम भी तीन श्रेणी में जारी हुए हैं।