raipur@khabarwala.news
- कलेक्टर, एस.पी. ने ली तैयारियों और कानून व्यवस्था के संबंध में बैठक, दिए आवश्यक निर्देश
धमतरी, 07 दिसम्बर 2024: कलेक्टर सुश्री नम्रता गांधी और पुलिस अधीक्षक श्री आंजनेय वार्ष्णेय ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में नगरीय निकाय और त्रि स्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन 2024-25 के मद्देनजर तैयारियों एवं कानून व्यवस्था के संबंध में संबंधित अधिकारियों की बैठक ली। इस दौरान उन्होंने आगामी स्थानीय निकाय और पंचायत चुनावों को सुचारू एवं परादर्शी ढंग से कराने के लिए सभी तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही सभी विभागों को आपसी समन्वय से काम करने कहा, ताकि चुनाव निष्पक्ष एवं निर्भिक रूप से सम्पन्न कराया जा सके, जिसके लिए आवश्यक निर्देश दिए गए। इस अवसर पर नगरनिगम आयुक्त श्रीमती प्रिया गोयल, संयुक्त कलेक्टर श्री रामकुमार कृपाल, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, एसडीओपी, तहसीलदार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक में कलेक्टर सुश्री गांधी ने कहा कि संवेदनशील केन्द्रों में कोटवार को अलर्ट रखने, स्वास्थ्य सहायता के लिए मितानिन, स्वास्थ्य कार्यकर्ता की बैठक लेकर जानकारी संकलित करने कहा। इसके साथ ही अशांति भंग करने वालों की पहचान कर उन पर नजर रखने, मतदान केन्द्रों में बिजली, पानी, साफ-सफाई, शौचालय इत्यादि दुरूस्त करने के निर्देश दिए। इसके अलावा संवेदनशील केन्द्रों के लिए सेक्टर अधिकारी नियुक्त करने, मतदान और मतगणना में महिला कर्मियों की भी ड्यूटी लगाने, मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने, रेडक्रॉस, एनसीसी, एनएसएस के वॉलेंटियर्स की सहायता लेने और लोगों से मधुर वार्ता जारी रखने के निर्देश कलेक्टर ने दिए, जिससे आवश्यक सूचना समय पर प्राप्त हो सके। कलेक्टर ने नगरीय निकाय एवं त्रि स्तरीय पंचायत चुनाव निष्पक्ष एवं निर्भीक ढंग से सम्पन्न कराने के लिए प्रशासन, पुलिस अमला को सतर्क एवं जवाबदेही से कार्य कराना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने धान खरीदी केन्द्र, अवैध खनन, परिवहन, अवैध शराब, अतिक्रमण पर समन्वयन स्थापित करन कार्यवाही करने कहा। इसके साथ ही संवेदनशील मतदान केन्द्र में सेक्टर अधिकारी नियुक्त करने एवं ब्लॉक स्तर पर प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन का संयुक्त कंट्रोल रूम बनाने के निर्देश कलेक्टर ने दिए।
पुलिस अधीक्षक श्री वार्ष्णेय ने कहा कि गांवों में चलित थाने का आयोजन करें, ताकि अधिक से अधिक लोगों से जुड़े तथा घटना की सूचना समय पर प्राप्त हो। बदमाश पर निगाह रखने गांवों में सामुदायिक कार्यक्रमों का आयोजन कराया जाये। साथ ही ऐसे गांवों का व्हाट्स ऐप ग्रुप बनाया जायेगा, ताकि हर विवाद की सूचना पूर्व में ही प्राप्त हो सके। ऐसे व्हाट्स ऐप ग्रुप में गांवों के जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, प्रशासनिक व पुलिस के अधिकारी शामिल होंगे। कोटवारों के अलग से व्हाट्सऐप ग्रुप बनाये जायेगा। पुलिस मित्र (गांव के युवा), वालंटियर्स तैयार किये जायेंगे, ताकि जानकारी पूर्व में प्राप्त हो और चुनाव के समय मदद मिल सके। बाहर से आने वाले संदिग्धों पर नजर व जांच, होटल, ढाबा संचालकों को निर्देश व इनकी जांच, किरायेदारों की सूची तथा सत्यापन, चेकिंग प्वाइंट्स स्थापित किये जायेंगे। इसके साथ ही चार पहिया माल वाहक वाहनों की जांच, भीड़भाड़ वाले स्थानों, सार्वजनिक, सुनसान स्थानों पर पेट्रोलिंग, असामाजिक तत्वो, नशेड़ियों, अड्डेबाजों पर कार्यवाही की जाएगी। शांति समिति का पुनर्गठन, सोशल मीडिया मॉनीटरिंग टीम, पत्रकारों से चर्चा, संवेदनशील बूथों को चिन्हित करना, मतदान पेटी को मतदान केन्द्र तक सुरक्षित पहुंचाना एवं गिनती के बाद वापसी हेतु पर्याप्त बल नियुक्त किया जायेगा। स्ट्रांग रूम एवं मतदान केन्द्रों की सुरक्षा हेतु पर्याप्त बल की व्यवस्था की जायंगी। उन्होंने पुलिस बल को अभी से चुनावी माहौल हेतु तैयार करने हेतु पुलिस एवं प्रशासन का समन्वय स्थापित करने कहा।