www.khabarwala.news
raipur@khabarwala.news
कवर्धा, 7 दिसंबर 2024: कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा के निर्देश पर जिला शिक्षा अधिकारी श्री वाई.डी. साहु ने स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में जिले के समस्त शासकीय विद्यालयों के प्राचार्यों की समीक्षा बैठक ली। बैठक में स्कूल शिक्षा विभाग, राज्य शासन की महत्वाकांक्षी विद्यार्थियों हितैषी योजना परीक्षा परिणाम उन्नयन के लिए माक ड्रिल, अर्धवार्षिक परीक्षा व प्री-बोर्ड परीक्षा, शत प्रतिशत वन नेशन- वन स्टुडेंट अपार आईडी क्रिएशन प्रोग्रेस, छात्रवृत्ति व जाति प्रमाण पत्र के साथ ही विद्यालय परिसर में तम्बाकू निषेध क्षेत्र संबंधी प्रमाण पत्र, सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर विभिन्न प्रतियोगिता आयोजन, जाति प्रमाण पत्र की अद्यतन स्थिति, आरटीई के तहत विद्यार्थियों का प्रवेश एवं निःशुल्क सरस्वती सायकल योजना के साथ शाला अनुदान व विद्यालय निरीक्षण, निर्माण कार्य के संदर्भ मे अद्यतन समीक्षा ली गई। बैठक में अन्य महत्वपूर्ण अकादमिक बिन्दुओं पर चर्चा कर आवश्यक मार्गदर्शन दिया गया। इस अवसर पर जिले के 150 विद्यालयों के संस्था प्रमुख प्राचार्य उपस्थिति रहे। शिक्षा गुणवत्ता उन्नयन व नवाचारी गतिविधियों से संबंधित कार्य बिन्दुओं पर चर्चा किया गया।
बैठक में बताया गया कि अर्धवार्षिक परीक्षा 09 दिसम्बर से 16 दिसम्बर 2024 तक तथा छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा घोषित समय सारिणी अनुरूप हाई व हायर स्कूल परीक्षा प्री-बोर्ड परीक्षा 20 जनवरी से 29 जनवरी 2025 तक आयोजित होना है। बैठक में प्रतिभाशाली विशिष्ट विद्यार्थियों के लिए राज्य के मेरिट सूची में स्थान अर्जित करने विशेष मार्गदर्शन सत्रों का आयोजन पर कार्यनीति पर चर्चा की गई। पाठ्यक्रम पूर्णता के लिए अतिरिक्त कक्षाएं संचालित करने, शैक्षिक रुप से पिछड़े व कमजोर विद्यार्थियों के लिए उपचारात्मक कक्षाएं, प्रतिभाशाली विद्यार्थियों के लिए विशेष कोचिंग संचालित करने निर्देशित किया गया तथा संचालनालय द्वारा बोर्ड परीक्षा परिणामों में सुधार के अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर जानकारी दी गई। सरकार गठन के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य सरकार की जनहितकारी प्रस्तावित गतिविधियां आयोजन संबंधी में चर्चा कर परिपालन के लिए निर्देशित किया गया। इस अवसर पर श्री नकुल पनागर जिला मिशन समन्वयक, सहायक संचालक श्री एम.के.गुप्ता, सहायक संचालक श्री यू.आर.चन्द्राकर, सहायक संचालक श्री डी.जी.पात्रा, एम.आई.एस., प्रशासक श्री सतीश यदु सहित जिले के प्राचार्य उपस्थित थे।