शारीरिक कमजोरी को तुरंत दूर करता है यह चमत्कारी फल, जानें इसके फायदे…

www.khabarwala.news

schedule
2024-12-06 | 08:09h
update
2024-12-06 | 08:09h
person
khabarwala.news
domain
khabarwala.news
शारीरिक कमजोरी को तुरंत दूर करता है यह चमत्कारी फल, जानें इसके फायदे…

raipur@khabarwala.news

Water Chestnut Benefits In Hindi: सर्दियों के मौसम में आने वाला सिंघाड़ा (Health Benefits Of Singhara) एक ऐसा फल है, जिसे ज्यादातर लोग खाना पसंद करते हैं. सिंघाड़े को डाइट में कई तरह से शामिल किया जा सकता है जैसे, कच्चा सिंघाड़ा, उबला, आटे के रूप में आदि. दरअसल सिंघाड़े को आयुर्वेद में बहुत ही फायदेमंद माना जाता है. क्योंकि सिंघाड़े में विटामिन-ए, सी, मैंगनीज, थायमाइन, कर्बोहाईड्रेट, टैनिन, सिट्रिक एसिड, रीबोफ्लेविन, एमिलोज, फास्फोराइलेज, एमिलोपैक्तीं, बीटा-एमिलेज, प्रोटीन, फैट और निकोटेनिक एसिड जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं. जो शरीर को कई लाभ पहुंचाने में मदद कर सकते हैं. अगर आप शरीर में कमजोरी महसूस करते हैं, तो सिंघाड़े का सेवन कर सकते हैं. तो चलिए जानते हैं सिंघाड़ा खाने से होने वाले फायदे.

Advertisement

सिंघाड़ा खाने के फायदे- (Singhara Khane Ke Fayde)

1. कमजोरी-

शरीर की कमजोरी को दूर करने में मददगार है सिंघाड़े का सेवन. क्योंकि इसमें कार्बोहाइड्रेट, आयरन, कैल्शियम, जिंक और फॉस्फोरस जैसे तत्व पाए जाते हैं, जो एनर्जी के लेवल को बढ़ाने में मदद कर सकते हैं.

2. थायरॉयड-

अगर आप थायरॉयड के मरीज हैं तो आपके लिए सिंघाड़े का सेवन वरदान से कम नहीं है. क्योंकि सिंघाड़े में मौजूद आयोडीन, मैग्नीज जैसे मिनरल्स थायरॉइड की रोकथाम में अहम भूमिका निभा सकते हैं.

3. मोटापा-

सिंघाड़े में फाइबर अच्छी मात्रा में पाया जाता है, जिससे पाचन में लंबा समय लगता है और पेट काफी समय तक भरा रहता है. इसलिए हम अधिक खाने से बच सकते हैं और वजन को कंट्रोल कर सकते हैं.

4. पाचन-

अगर आपको पाचन संबंधी समस्या है तो आपके लिए सिंघाड़े का सेवन फायदेमंद हो सकता है. इसमें मौजूद गुण मल त्याग को आसान बनाने में मदद कर सकते हैं.

 

 

Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
khabarwala.news
Privacy & Terms of Use:
khabarwala.news
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
06.12.2024 - 08:23:00
Privacy-Data & cookie usage: