कैंसर जैसी बड़ी बीमारियों का काल है ये सब्जी!, साल में मिलती है सिर्फ 3 महीने, डॉक्टर ने बताए इसके फायदे…

www.khabarwala.news

schedule
2024-12-04 | 08:34h
update
2024-12-04 | 08:34h
person
khabarwala.news
domain
khabarwala.news
कैंसर जैसी बड़ी बीमारियों का काल है ये सब्जी!, साल में मिलती है सिर्फ 3 महीने, डॉक्टर ने बताए इसके फायदे…

raipur@khabarwala.news

हमारे आसपास कहीं ऐसे पेड़ पौधे वनस्पतियां और जड़ी बूटियां होती हैं. जिनके हम कोई उपयोग नहीं समझते है. उन्हें हम उपयोगी ना समझ कर नजर अंदाज कर देते हैं. लेकिन, कुछ ऐसे पेड़ पौधे और जड़ी बूटियां हैं जो काफी कारगर औषधि के रूप में हमारे सेहत के लिए फायदेमंद है. इन्हीं में से एक सरसों का साग है.

Advertisement

सर्दियों में सरसों के साग का सेवन न केवल स्वाद के मामले में लज्जतदार है. बल्कि सेहत से जुड़े कई फायदों से भी भरा है. इसमें मौजूद विटामिन्स, मिनिरल्स, फाइबर और प्रोटीन इसे बेहद फायदेमंद बनाते हैं. पूरे भारत में, खासकर पंजाब में तो यह मक्के की रोटी के साथ बहुत ही चाव से खाया जाता है. ये सर्दी-जुकाम से लेकर हृदय रोगों और कैंसर के खतरे तक को भी कम करता है.

सरसों का साग सेहत के लिए फायदेमंद

एक्सपर्ट और बीएएमएस डां. मनोज कुमार तिवारी ने बताया कि सरसों का साग सेहत के लिए अत्यंत फायदेमंद है. यह शरीर में कोलेस्ट्रॉल के स्तर को घटाता है. इससे रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है. इससे हमारे शरीर में कार्डियोवास्कुलर (हृदयसंबंधी) रोगों की आशंका घटती है. इसमें फाइबर भी अच्छी मात्रा में होता है जो शरीर की मेटाबॉलिक क्रियाओं को नियंत्रित रखने में मदद करते हैं. इतना ही नहीं इसके सेवन से पाचन क्रिया भी अच्छी रहती है. वजन को नियंत्रित करने में भी मदद मिलती है.

कैंसर से करता है बचाव

सरसों के साग में एंटीऑक्सीडेंट्स भरपूर मात्रा में होते हैं. जो शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाते हैं. सरसों के साग में हैं अद्भुत गुणइसके सेवन से ब्लैडर, पेट, ब्रेस्ट, फेफड़े, प्रोस्टेट और ओवरी के कैंसर से बचाव में मदद मिलती है. इसके सेवन से शरीर में कोलेस्ट्रॉल का स्तर घटता है. इसमें फाइबर अच्छी मात्रा में होता है, जो शरीर की मेटाबॉलिक क्रियाओं को नियंत्रित रखने में मदद करता है. इसके सेवन से पाचन ठीक रहता है. इसमें कैल्शियम अच्छी मात्रा में होता है, जो हड्डियों को मजबूत बनाने में मदद करता है. यह हड्डियों से जुड़े रोगों के उपचार में भी फायदेमंद माना जाता है. इसमें विटामिन ए अच्छी मात्रा में होता है, जो आंखों की मांस पेशियों को किसी भी तरह की क्षति से बचाता है और आंखों की रोशनी बढ़ाता है.

 

.

 

 

Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
khabarwala.news
Privacy & Terms of Use:
khabarwala.news
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
04.12.2024 - 08:57:53
Privacy-Data & cookie usage: