www.khabarwala.news
raipur@khabarwala.news
बलरामपुर, 03 दिसम्बर 2024: कलेक्टर श्री राजेन्द्र कटारा के निर्देशन में विश्व दिव्यांग दिवस पर जनपद पंचायत बलरामपुर के प्रांगण में दिव्यांगजनों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में 120 दिव्यांगजनों उपस्थित हुए। इस दौरान जनपद अध्यक्ष श्री विनय पैकरा, उपाध्यक्ष श्री भानूप्रकाश दीक्षित, गणमान्य नागरिक श्री अजीत सिंह, श्री अजय गुप्ता ने उपस्थित दिव्यांगजनों को शॉल, श्रीफल एवं फूलमाला देकर सम्मानित किया। उप संचालक समाज कल्याण श्री चन्द्रमा यादव ने उपस्थित लोगों को दिव्यांगजनों के अधिकार एवं शासन से प्राप्त होने वाली सुविधाओं के संबंध में बताया। कार्यक्रम में दिव्यांगजनों के लिए खेल-कूद प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया एवं विजेता दिव्यांगजनों को शील्ड प्रदान कर पुरस्कृत भी किया गया।