विशेष लेख : पीएमश्री स्कूल : देश की भावी पीढ़ी को संवारने शासन की पहल…

www.khabarwala.news

schedule
2024-12-02 | 10:58h
update
2024-12-02 | 10:58h
person
khabarwala.news
domain
khabarwala.news
विशेष लेख : पीएमश्री स्कूल : देश की भावी पीढ़ी को संवारने शासन की पहल…

raipur@khabarwala.news

  • गुणवत्तायुक्त शिक्षा के साथ हाईटेक लैब, लाइब्रेरी, सीसीटीवी कैमरे, खेल मैदान और स्वच्छ शौचालय की सुविधा
  • आधुनिक साधन-संसाधन के साथ पीएम श्री स्कूलों में मिल रहा अनुकूल वातावरण

उत्तर बस्तर कांकेर, 02 दिसम्बर 2024: “हम ऐसी शिक्षा चाहते हैं जिससे चरित्र का निर्माण हो, मन की शक्ति बढ़े, बुद्धि का विस्तार हो और व्यक्ति अपने पैरों पर खड़ा हो।“ भारत के महान दार्शनिक, विचारक और समाज सुधारक स्वामी विवेकानंद का यह कथन आज भी प्रासंगिक है, क्योंकि शिक्षा ही वह माध्यम है जिसके बूते मनुष्य स्वयं को स्थापित करते हुए अपने जीवन को सामाजिक, आर्थिक और नैतिक ऊंचाइयों की ओर दिशा और दशा प्रदान करती है। स्वामी विवेकानंद के इन्हीं विचारों को आगे बढ़ाते हुए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने देश भर में पीएम श्री स्कूल योजना लागू की। इन स्कूलों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के अलावा नवीन एवं आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं, जिनमें स्मार्ट क्लासेज, हाईटेक लाइब्रेरी, कम्प्यूटर लैब, विषयवार सुसज्जित प्रयोगशाला, अटल टिंकरिंग लैब, मीडिया कार्नर, स्वच्छ शौचालय, आकर्षक खेल मैदान एवं सुरक्षित शाला परिसर विकसित किया गया है।

जिले में कुल 15 पीएम श्री स्कूल संचालित हैं, जिनमें 09 प्राथमिक स्तर (कक्षा पहली से पांचवी तक) और 06 उच्चतर माध्यमिक स्तर (नर्सरी से कक्षा 12वीं तक) के स्कूल सम्मिलित हैं।

Advertisement

छात्राओं ने फर्राटेदार इंग्लिश में दिया जवाब

जिले के भानुप्रतापपुर विकासखण्ड मुख्यालय में पीएम श्री स्कूल संचालित है, जहां कुल 990 विद्यार्थियों को 29 शिक्षकों के द्वारा गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दी जा रही है। इनमें कक्षा पहली से 12वीं तक अंग्रेजी माध्यम के 672 विद्यार्थी और कक्षा 9वीं से 12वीं तक हिन्दी माध्यम के 318 छात्र-छात्राएं शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। इसी स्कूल की कक्षा 11वीं गणित की छात्रा कु. तान्याश्री मढ़रिया ने फर्राटेदार अंग्रेजी में बताया- “पीएम श्री स्कूल प्रोवाइडेड अस क्वालिटी एजुकेशन विद वेल एक्यूप्ड लाइब्रेरी, कंप्यूटर लैब्स, इंफ्रा स्ट्रक्चर एंड सेफ सराउंडेड कैम्पस…!“ इसी स्कूल की कक्षा दसवीं की छात्रा कु. गुनगुन ठाकुर ने पीएम श्री स्कूल के बारे में बताया- “अवर टीचर्स आर वेरी हेल्पफुल, दे ऑलवेज क्लियर डाउट्स, हियर अल्सो प्रोवाइडेड क्लीन ड्रिंकिंग वॉटर एंड नाइस प्लेग्राउंड…! दोनों छात्राओं ने पीएम श्री स्कूल कॉन्सेप्ट के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय का आभार व्यक्त किया कि शासन ने शासकीय शालाओं को निजी स्कूलों से भी बेहतर सुविधाएं पीएम श्री स्कूल में मुहैय्या कराई हैं। इसी तरह स्कूल की छात्रा कु. हर्षिता सोरी, काजल गावड़े, आदित्य श्रीवास्तव, निखिल पांडेय, गुणांक वर्मा, आफताब खान ने भी स्कूल में उपलब्ध शैक्षणिक और गैर शैक्षणिक सुविधाओं की सराहना की।

दो छात्राओं का हुआ जेईई में चयन

संस्था के प्राचार्य श्री पी.आर. भारद्वाज ने बताया कि पीएम श्री योजना के तहत इस स्कूल का चयन किया गया है, जहां दो पालियों में हिन्दी एवं अंग्रेजी माध्यम में बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दी जा रही है। पिछले शिक्षा सत्र में यहां के 75 प्रतिशत विद्यार्थियों ने सफलता हासिल की थी। उन्होंने बताया कि वर्ष 2023-24 में इस स्कूल की दो छात्रा कुमारी कुमकुम धनेन्द्र और कु. मुस्कान बघेल का चयन जेईई के लिए हुआ है। वर्तमान में कु. कुमकुम एनआईटी रायपुर और कु. मुस्कान ट्रिपल आईटी रायपुर में अध्ययनरत है। उन्होंने यह भी बताया गया कि पूरे स्कूल परिसर में सुरक्षा के दृष्टिकोण से 16 सीसी टीवी कैमरे स्थापित किए गए हैं। इसके अलावा नॉलेज कॉर्नर, आईटी जोन आदि स्थापित किए गए हैं।

“परख“ के तहत प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयार किया जा रहा विद्यार्थियों को

जिला शिक्षा अधिकारी श्री अशोक कुमार पटेल ने बताया कि जिला प्रशासन के सहयोग से “परख“ कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है जिसके तहत शाला के विद्यार्थियों को जेईई-नीट सहित विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयार करने विषय विशेषज्ञों के द्वारा निःशुल्क कोचिंग दी जाती है तथा प्रति सप्ताह टेस्ट परीक्षा लेकर समय सीमा में ओएमआर शीट भराए जाने की प्रैक्टिस भी कराई जाती है।

उल्लेखनीय है कि जिले के अंतागढ़ के पीएम श्री स्कूल में कक्षा पहली से पांचवी तक की कक्षाएं संचालित हैं। इसी तरह पीएम श्री शासकीय प्राथमिक शाला ऊपरपारा सरण्डी में संचालित है। इसके अलावा भानुप्रतापपुर अंतर्गत प्राथमिक शाला बोगर और संजयपारा भानुप्रतापपुर, चारामा में प्राथमिक शाला दरगहन, दुर्गूकोंदल में प्राथमिक शाला बालक कोड़ेकुर्से, कांकेर ब्लॉक अंतर्गत प्राथमिक शाला केंवटीनटोला, कोयलीबेड़ा अंतर्गत पी.व्ही. 86 और नरहरपुर अंतर्गत पीएम श्री शासकीय प्राथमिक शाला बालक सरोना में स्थापित है। इसी प्रकार नर्सरी से 12वीं तक पीएम श्री स्कूल अंतागढ़, भानुप्रतापपुर, चारामा, दुर्गूकोंदल, कांकेर और नरहरपुर में पीएम श्री स्कूल स्थापित किए गए हैं जहां निजी स्कूलों की तर्ज पर विषय विशेषज्ञ शिक्षकों के द्वारा उच्च गुणवत्ता शिक्षा दिए जाने के साथ विद्यार्थियों को आधुनिक सुविधाएं और संसाधन उपलब्ध कराई जा रही हैं।

Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
khabarwala.news
Privacy & Terms of Use:
khabarwala.news
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
02.12.2024 - 11:03:04
Privacy-Data & cookie usage: