हैरतअंगेज : बेशर्मी की सारी हदें पार- 24 साल की बेटी ने की अपने 50 साल के बाप से शादी, लोगों के उड़े होश…

www.khabarwala.news

schedule
2024-12-02 | 09:37h
update
2024-12-02 | 09:37h
person
khabarwala.news
domain
khabarwala.news
हैरतअंगेज : बेशर्मी की सारी हदें पार- 24 साल की बेटी ने की अपने 50 साल के बाप से शादी, लोगों के उड़े होश…

raipur@khabarwala.news

वायरल हो रहे इस वीडियो के मुताबिक, एक 24 साल की लड़की ने अपने ही 50 साल के पिता से शादी कर ली. साथ ही वो मीडिया से जुड़े कुछ लोगों को भी बुला लिया और अपनी शादी का ढोल पीट रहे. लड़की से जब सवाल पूछे गए कि तो वो बेशर्मी से अपनी शादी को सही ठहराती दिख रही है. होश उड़ा देने वाला है ये वीडियो.

अगर आपसे पूछा जाए कि दुनिया के सबसे पवित्र रिश्ते कौन से हैं? तो हर कोई मां-बेटे, पिता-पुत्री और भाई-बहन को सबसे पवित्र रिश्ता बतलाएगा. लेकिन कई बार इन रिश्तों से जुड़ी कुछ ऐसी शर्मनाक बातें सुनने को मिल जाती हैं, जिनके बारे में जानने के बाद खून खौल जाता है. कभी कोई लड़का अपनी ही बहन का आबरू लूट लेता है, तो कभी कोई चाचा अपनी ही भतीजी के साथ जबरदस्ती करता है. ऐसी तमाम खबरें पढ़ने को मिल जाती हैं. लेकिन रजामंदी से शायद ही कोई शादी की बात करता होगा. लेकिन आज हम आपको जो वीडियो दिखाने जा रहे हैं, उसे देखने के बाद होश उड़ जाएंगे. साथ ही वीडियो में नजर आ रही लड़की जिस बेशर्मी से लोगों के सवालों पर जवाब दे रही है, उसे सुनकर गुस्सा भी आएगा. दरअसल, वायरल हो रहे इस वीडियो में नजर आ रही लड़की का दावा है कि उसने अपने पिता से शादी कर ली. वीडियो में पिता भी उसके बगल में खड़ा है.

Advertisement

वायरल वीडियो में सवाल पूछा जा रहा है कि आप दोनों हैं कौन? इस पर लड़की तपाक से बोलती है कि ये मेरे पापा हैं और हमने दुनिया को दिखा दिया कि हम शादी करके खुश हैं. कोई हमारे रिश्ते के सपोर्ट में नहीं था. लेकिन हमने शादी कर ली और अब कोई सपोर्ट करे या न करें, हमें फर्क नहीं पड़ता. जब पिता से पूछा जाता है कि क्या ये आपकी बेटी है? तो बाप-बेटी साथ में बोलते हैं कि हां, तो इसमें समस्या क्या है? वहीं, एक लड़की पूछती है कि क्या आपको थोड़ी भी शर्म नहीं आई अपने पिता से शादी करने में? तब भी इन दोनों को कोई फर्क नहीं पड़ा. उलटे लड़की का पिता बोलता है कि अरे यार, किस जमाने में जी रहे हो? काहे की शर्म? लड़की खुद को 24 की तो अपने पिता को 50 साल का बता रही है. वीडियो बनाने की वजह पूछने पर लड़की बोलती है कि हम दुनिया को बतलाना चाहते हैं.

लड़की का कहना है कि हमारे रिश्ते को लेकर लोग पीठ पीछे बातें करते हैं. ऐसे में हम वीडियो बनाकर उन्हें अपने रिश्ते के बारे में बतलाना चाहते हैं. हमारी शादी उन लोगों के लिए जवाब है, जो हमारे बारे में उल्टा-सीधा बोलते थे. वहीं, पति-पत्नी की तरह रहने के सवाल पर लड़की बोलती है कि साड़ी से लेकर सिंदूर तक लगा लिया तब भी आपको समझ नहीं आ रहा? बेकार का सवाल क्यों? हालांकि, ये लड़की कौन है, इसके पिता कौन हैं, कहां के रहने वाले हैं? इन तमाम बातों की जानकारी नहीं मिल पाई है. हाल ही में एक्स (X) पर जय सिंह यादव ने इस वीडियो को शेयर किया है, जो वायरल हो रहा है. चूकि यह टिकटॉक का क्लिप है. ऐसे में कहा जा सकता है कि ये 2020 के पहले का मामला है. लेकिन ऐसा लग रहा है कि शायद इस वीडियो को मनोरंजन के उदेश्य से बनाया गया है. ऐसे में यह वीडियो सच्चा है या झूठा, इसकी पुष्टि न्यूज 18 हिंदी नहीं करता है. लेकिन एक बात तो तय है कि इस तरह से बाप-बेटी के रिश्ते को बदनाम करना बिल्कुल गलत है.

फिर भी अगर यह वीडियो सच है, तो शायद ऐसे लोगों मानसिक इलाज की आवश्यकता है. ऐसा इसलिए, क्योंकि कोई पिता अपनी बेटी के साथ शादी को कैसे सही ठहरा सकता है? वहीं, लड़की भी बार-बार खुद को पिता की बीवी बतला रही है. हालांकि, इस वीडियो को अगर मनोरंजन के उदेश्य से बनाया गया, तो वे लोग अपने मकसद में जरूर कामयाब हो गए. यह वीडियो वायरल हो गया. ट्विटर पर लाखों बार इसे देखा गया. वहीं, सैकड़ों की संख्या में लोगों ने इसे लाइक किया है और कमेंट किया है. ज्यादातर लोग इसे फर्जी करार दे रहे हैं. लेकिन एक यूजर ने कमेंट कर लिखा है कि हिंदू विवाह संहिता के अनुसार यह अनाचार है और अवैध है, इसलिए देश के कानून के अनुसार यह विवाह अमान्य है.वहीं, परमजीत ने लिखा है कि ऐसे लोगों को हर प्लेटफॉर्म से बैन कर देना चाहिए.

 

 

Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
khabarwala.news
Privacy & Terms of Use:
khabarwala.news
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
02.12.2024 - 09:42:20
Privacy-Data & cookie usage: