raipur@khabarwala.news
- आयुष्मान भारत योजना से लोगों को मिल रहा लाभ
- सुकरत ने कराया मोतियाबिंद का मुफ्त ईलाज
बलरामपुर, 02 दिसम्बर 2024: शासन द्वारा राज्य के गरीब एवं मध्यमवर्गीय परिवार को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से आयुष्मान भारत योजना की शुरुआत की गई है। आयुष्मान भारत योजना से गरीब वर्ग के लोगों को स्वास्थ्य खराब होने पर ईलाज की चिंता नहीं हो रही है। योजना का लाभ प्रदेश के लोग ले रहे हैं और स्वस्थ हो रहे हैं। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में इस योजना का राज्य में बेहतर क्रियान्वयन किया जा रहा है। गरीब लोगों को गंभीर एवं दुर्लभ बीमारियों के ईलाज में होने वाले खर्च से बचाने के लिए इस योजना का संचालन जिले में हो रहा है। इस योजना के तहत प्रदेश के लोग अस्पतालों में 05 लाख रुपये तक का मुफ्त ईलाज करवा सकते हैं।
आयुष्मान भारत योजना विकासखण्ड वाड्रफनगर के ग्राम कोठी निवासी श्री सुकरत के लिए वरदान से कम नहीं है। इस योजना से न केवल सुकरत के आंख के मोतियाबिंद का सफल ऑपरेशन हुआ बल्कि उसे आर्थिक संकट से भी बचाया। गरीब परिवार से तालुक लखने वाले सुकरत बताते हैं कि उन्हें कुछ माह से देखने में परेशानी हो रही थी, जिसके कारण उन्हें अनेक परेशानियों का सामना करना पड़ता था। पैसे की कमी की वजह से वह ईलाज कराने जाने के लिए कतरा भी रहे थे। पर ज्यादा दिक्कत होने के कारण वे जिला अस्पताल पहुंचे। अस्पताल में जांच के दौरान डॉक्टरों ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की आयुष्मान भारत योजना से उनका मुफ्त ईलाज हो सकता है। डॉक्टर द्वारा बताए जाने पर सुकरत के मन में आस जगी की शासन की योजना के द्वारा उसका आंख ठीक हो सकता है और शासन ही उसके ईलाज का खर्च वहन करेगी। वे ईलाज के लिए डॉक्टर द्वारा निर्धारित दिन पहुंचे और उनका आयुष्मान भारत योजना के तहत सफल आंख का ऑपरेशन किया गया। ऑपरेशन पश्चात डॉक्टरों की सलाह के अनुसार वे दवाई का सेवन कर रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत बीमारियों के ईलाज के लिए राज्य के पात्र परिवारों को अधिकतम 05 लाख रुपए तक के निशुल्क ईलाज की सुविधा प्रदान की जा रही है, जिससे नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल रही हैं।