raipur@khabarwala.news
जगदलपुर 02 दिसम्बर 2024: भारत सरकार द्वारा घोषित ’आत्म निर्भर अभियान’’के अन्तर्गत खाद्य प्रशस्करण उद्योग मंत्रालय भारत सरकार के प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन (पीएमएफएमई) योजना व सूक्ष्म, लघु, मध्यम उद्योग मंत्रालय द्वारा पारंपरिक शिल्पकारों और कारीगरों की सहायता के लिये प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना एवं प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना इस योजना का मुख्य उद्देश्य कारीगरों को कौशल प्रशिक्षण, उपकरण, विपणन समर्थन एवं वित्तीय सहायता प्रदान किया जाना है। योजना अंतर्गत हितग्राहियों को अधिकतम 50 लाख रुपए तक निर्धारित ब्याज दर पर ऋण सहायता भी उपलब्ध कराई जायेगी। जिसमें 35 प्रतिशत तक अनुदान का प्रावधान है। इस हेतु योजना के प्रचार-प्रसार के लिए जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द, जगदलपुर द्वारा 04 दिसम्बर 2024 को 11 बजे से एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन लाईवलीहुड कॉलेज, आड़ावाल में किया गया है।
योजना के अन्तर्गत स्वरोजगार तथा स्वयं का व्यवसाय स्थापित करने वाले ईच्छुक आवेदक 04 दिसम्बर को लाईवलीहुड कॉलेज, आड़ावाल में उपस्थित होकर योजना की जानकारी विभागीय अधिकारियों से प्राप्त कर सकते हैं।