www.khabarwala.news
raipur@khabarwala.news
बलरामपुर, 02 दिसम्बर 2024: उद्यानिकी महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र, रामानुजगंज में तक अंतर कक्षा खेल-कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ अधिष्ठाता डॉ. रविन्द्र तिग्गा के मार्गदर्शन में किया गया, प्रथम दिवस 02 दिसम्बर को खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। प्रतियोगिता में अतिथि के रूप में सहायक संचालक उद्यानिकी, श्री पतराम सिंह, जिला रोजगार अधिकारी, श्री दिवाकर टांडिया, श्रम अधिकारी, श्री मनीष बघेल तथा आईटीआई रामानुजगंज के प्राचार्य श्री छत्रपाल सिंह देवांगन उपस्थित थे। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने विभिन्न खेल स्पर्धाओं जैसे- कबड्डी, खो-खो, बॉलीबॉल, बैडमिंटन, गोला फेंक, भाला फेंक एवं अन्य खेल प्रतिस्पर्धा में बढ़-चढ़ कर भाग लिया। खेल प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं को सभी खेल नियमों एवं बारीकियों को खेल अधिकारियों श्री राजेश कुमार पिल्लै, श्री शेखर प्रधान एवं श्रीमती तनुजा कुजूर द्वारा बताया गया। अंतर कक्षा खेल प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान में आये छात्र-छात्रों को अगले चरण में होने वाले अंतर महाविद्यालय खेल-कूद प्रतियोगिता के लिए उद्यानिकी महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र, कुनकुरी जशपुर ले जाया जायेगा।
कार्यक्रम में डॉ. प्रीति टोप्पो, डॉ. ममता पैकरा ,डॉ. गुंजेश्री गोंड़ डॉ. अलका सिंह, डॉ. द्वारिकाधीश चुरपाल, श्री अखिलेश्वर साहू, कु. चंद्रकला एवं अन्य कर्मचारियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।