www.khabarwala.news
raipur@khabarwala.news
गौरेला पेंड्रा मरवाही, 02 दिसम्बर 2024: राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत जिले में विभिन्न पदों पर संविदा भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया गया था। भर्ती प्रक्रिया पूर्ण करने के बाद चयन सह प्रतीक्षा सूची जिले की वेबसाइट हंनतमसं.चमदकतं.उंतूंपण्बहण्हवअण्पद पर जारी किया गया था। अब इन पदों पर चयनित अभ्यर्थियों को आदेश जारी किया जा रहा है। चयनित अभ्यर्थी 3 से 10 दिसम्बर 2024 तक कार्यालयीन समय में अपना आदेश पत्र कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही से प्राप्त कर सकते हैं। भर्ती हेतु आदेश जारी हो रहे पदों में स्टाफ नर्स एनआरसी, नर्सिंग ऑफिसर एनएचएमपी, सीनियर नर्सिंग ऑफिसर (मनोरोग नर्स) साइकोलॉजिस्ट-क्लिनिकल, द्वितीय एएनएम, एएनएम (आरबीएसके), डेंटल असिस्टेंट, फिजियोथेरेपिस्ट, ब्लॉक सुपरवाइजर (वीबीडी), एसटीएस, ओटी टेक्निशियन, लैब सहायक, नर्सिंग अधिकारी (एनएचएम), जूनियर सचिवीय सहायक (एनएचएम), सचिवीय सहायक (आईडीएसपी), जूनियर सचिवीय सहायक (एनसीडी), जिला डाटा सहायक, सचिवीय सहायक (एनएचएम) आदि पद शामिल है।