रायगढ़ स्टेडियम में 3 दिसंबर की आधी रात से शुरू होगी अग्निवीर भर्ती…

www.khabarwala.news

schedule
2024-12-02 | 14:02h
update
2024-12-02 | 14:02h
person
khabarwala.news
domain
khabarwala.news
रायगढ़ स्टेडियम में 3 दिसंबर की आधी रात से शुरू होगी अग्निवीर भर्ती…

raipur@khabarwala.news

Advertisement

  • रायगढ़ स्टेडियम में 3 दिसंबर की आधी रात से शुरू होगी अग्निवीर भर्ती
  •  सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के अभ्यर्थी करेंगे शुरूआत

सारंगढ़ बिलाईगढ़, 2 दिसंबर 2024: भारतीय थल सेना द्वारा अग्निवीर भर्ती हेतु अप्रैल 2024 में आयोजित लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण आवेदकों का राज्य स्तरीय शारीरिक दक्षता परीक्षा 04 दिसम्बर से 12 दिसम्बर 2024 तक रायगढ़ के रायगढ़ स्टेडियम में किया जाएगा।रायगढ़ स्टेडियम में 3 दिसंबर की आधी रात से भर्ती शुरू होगी, जिसमें सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के 109 अभ्यर्थियों का शारीरिक दक्षता परीक्षा 04 दिसम्बर की तारीख से किया जाएगा। इन अभ्यर्थियों के रायगढ़ में ठहरने की सुविधा ट्रांसपोर्ट नगर रैन बसेरा और कबीर चौक के मंगल भवन में किया गया है। जिला प्रशासन रायगढ़ द्वारा अग्निवीर भर्ती के ठहरने की व्यवस्था हेतु नगर निगम रायगढ़ की ओर से ट्रांसपोर्ट नगर रैन बसेरा के प्रभारी अधिकारी किशन नामदेव 7869049866 और सहायक प्रभारी सागर सांडे 8319824192 हैं। इसी प्रकार कबीर चौक स्थित मंगल भवन के प्रभारी अधिकारी राकेश मिश्रा 9340372532 और सहायक प्रभारी नीरज सिंह 7987447674 हैं। अग्निवीर भर्ती में नगर निगम रायगढ़ से संबंधित कार्य संपादन के लिए नोडल अधिकारी सुतीक्षण यादव को मोबाइल नंबर 9425252526 पर एवं सहायक नोडल अधिकारी अमरेश लोहिया को मोबाइल नंबर 7000015655 पर संपर्क कर सकते हैं। विस्तृत जानकारी सेना भर्ती वेबसाइट ज्वाइन इंडियन आर्मी डॉट एनआईसी डॉट इन www.joinindianarmy.nic.in पर उपलब्ध है।

Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
khabarwala.news
Privacy & Terms of Use:
khabarwala.news
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
02.12.2024 - 14:46:53
Privacy-Data & cookie usage: