गरीबों को गरीबी से बाहर निकालना ही आकांक्षी जिला का उद्देश्य : केंद्रीय राज्य मंत्री वी. सोमन्ना

www.khabarwala.news

schedule
2024-11-30 | 16:34h
update
2024-11-30 | 16:34h
person
khabarwala.news
domain
khabarwala.news
गरीबों को गरीबी से बाहर निकालना ही आकांक्षी जिला का उद्देश्य : केंद्रीय राज्य मंत्री वी. सोमन्ना

raipur@khabarwala.news

कोरबा 30 नवंबर 2024/ भारत सरकार में केंद्रीय राज्य मंत्री रेल्वे एवं जल शक्ति तथा आकांक्षी जिला कोरबा के प्रभारी श्री वी. सोमन्ना ने आज कलेक्ट्रेट के सभा कक्ष में आकांक्षी जिले के निर्धारित संकेतकों की प्रगति की समीक्षा की। बैठक में योजनाओं के सफल क्रियान्वयन एवं योजनाओं का लाभ जिले के लोगों तक पहुंचे इसके संबंध में संबंधित विभागों से चर्चा की और आकांक्षी जिले में लक्ष्य प्राप्ति तक सतत् कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शासन की योजनाओं के माध्यम से जिले के गरीब परिवारों का जीवन स्तर में कैसे सुधार आए इस दिशा में सभी को मिल जुल कर कार्य करना है। केंद्रीय मंत्री श्री सोमन्ना ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी गरीब परिवारों की चिंता करते हैं। उन्होंने गरीबों को गरीबी से बाहर निकालने योजनाएं बनाई है। आकांक्षी जिला घोषित कर महत्वपूर्ण योजनाओं को केंद्रीत किया गया है और गरीब परिवारों तक पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है। गरीबों को गरीबी से बाहर निकालना ही इस का उद्देश्य है इसलिए आने वाले समय में हम सभी को मिलजुल कर आकांक्षी जिला के सभी सेक्टरों में परिणाममूलक कार्य करना है।

केंद्रीय मंत्री श्री सोमन्ना ने जिले में विकास की अपार संभावनाएं बताते हुए कहा कि कोरबा खूबसूरत जिला है और यहां के लोग बहुत ही सौम्य हैं। यहां का प्राकृतिक वातावरण अच्छा है। आकांक्षी जिला प्रधानमंत्री मंत्री का ड्रीम प्रोजेक्ट है। आकांक्षी जिला कोरबा में गरीबी उन्मूलन करने और सामाजिक विकास के लिए कन्वर्जन, कॉलेब्रेशन और कॉम्पटीशन के आधार पर कार्य करना होगा। केंद्रीय राज्य मंत्री ने कहा कि जिले में गरीबी उन्मूलन के लिए सभी विभागों को संयुक्त प्रयास करना होगा। उन्होंने कहा कि जिले के दूरस्थ क्षेत्रों में आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध हो और आकांक्षी जिले हेतु निर्धारित लक्ष्यों के अनुरूप कोरबा जिला विकास तथा प्रगति की राह में आगे बढ़े यह उनकी प्राथमिकता में होगी। आकांक्षी जिले की अवधारणा के संबंध में उन्होंने कहा कि हम सभी की आकांक्षा यह होनी चाहिए कि हमारे जिले के लोगों का भी राज्य और देश के अन्य सामान्य जिलों के लोगों का जीवन स्तर समान हो। हमारे जिले में समुचित स्वास्थ्य सुविधाएं हो। कोई भी बच्चा कुपोषित न हो, सभी गर्भवती माताओं का पंजीयन हो और उनके स्वास्थ्य की नियमित जांच हो, बच्चों का शतप्रतिशत टीकाकरण हो। हर गांव तक सड़क हो, लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध हो। खेतों में सिंचाई की सुविधा हो, हर गांव में बिजली हो। बेहतर शिक्षा सुविधा उपलब्ध हो, यही हमारी आकांक्षा होना चाहिए और जब तक हम यह सब लक्ष्य प्राप्त नहीं कर लेते तब तक सतत् कार्य करते रहना होगा। केंद्रीय राज्य मंत्री ने जिले में स्वास्थ्य विभाग और महिला एवं बाल विकास विभाग की योजनाओं के संबंध में कहा कि संस्थागत प्रसव हो, इसके लिए विशेष प्रयास किए जाए। सभी गर्भवती माताओं का पंजीयन कर उनकी नियमित जांच की जाए, उन्हें पोषण आहार मिले। उन्होंने कहा कि महिला एवं बाल विकास विभाग एक संवेदनशील विभाग है। आंगनबाड़ी केंद्रों में सभी बुनियादी सुविधाएं मुहैया होनी चाहिए।

Advertisement

समीक्षा बैठक के दौरान उन्होंने निर्देश देते हुए कहा गया की मातृत्व स्वास्थ्य एवं शिशु स्वास्थ्य में दी जाने वाली सेवाओं को सर्वोच्च प्राथमिकता दें, साथ ही कोई भी लाभार्थी स्वास्थ्य सेवाओं से वंचित ना हो सभी स्वास्थ्य अधिकारी इस बात का विशेष ध्यान रखें। जिले के दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में कैंप लगाकर एनीमिया एवं कुपोषण की गंभीरता से स्क्रीनिंग कराने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचना चाहिए। शिक्षा एवं आदिवासी विकास विभाग की समीक्षा करते हुए सभी स्कूलों में अध्यापन का स्तर सुधारने और जिले के अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति परिवार के बच्चों पर विशेष ध्यान देते हुए उन्हें आईएएस, आईपीएस सहित महत्वपूर्ण पदों तक पहुंचाएं। उन्होंने जमीनी स्तर पर योजनाओं का क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। केंद्रीय राज्य मंत्री श्री सोमन्ना ने पशुधन चिकित्सा विभाग के उप संचालक को निर्देशित किया कि जिले में डेयरी उद्योग की स्थापना के लिए प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार कर कलेक्टर के समक्ष प्रस्तुत करें ताकि जिले में रोजगार के नए अवसर उपलब्ध हो सकें। बैठक में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को पेयजल व्यवस्था बेहतर बनाने तथा गुणवत्ता के साथ कार्य करने, पीएम आवास और शौचालय निर्माण को ग्रामीण विकास का महत्वपूर्ण घटक बताते हुए प्रगति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने समाज कल्याण विभाग को निर्देशित किया कि जिले में दिव्यांगजनों का उचित डाटा रखें और उन्हें लाभान्वित करने की दिशा में कार्य करें। बैठक में कलेक्टर श्री अजीत वसंत ने जिले में शिक्षा एवं स्वास्थ्य को बेहतर बनाने की दिशा में किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने डीएमएफ के माध्यम से अधोसंरचना से जुड़े महत्वपूर्ण कार्यों के अलावा शिक्षकों के रिक्त पदों को पूर्ण करने एवं स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने हेतु चिकित्सक सहित अन्य पदों पर भर्ती करने की जानकारी दी। उन्होंने जिले में अन्य बच्चों को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करने हेतु 10वीं उत्तीर्ण 100 विद्यार्थियों को मेडिकल एवं इंजीनियरिंग की तैयारी के लिए जिले से बाहर भेजने के संबंध में भी जानकारी दी।

उन्होंने प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़कें, कौशल विकास, कृषि उत्पादकता बढ़ाने, सिंचाई रकबा बढ़ाने के संबंध में विस्तृत चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिए। इस अवसर पर सांसद कोरबा लोकसभा श्रीमती ज्योत्सना चरण दास महंत, विधायक रामपुर श्री फूलसिंह राठिया, महापौर श्री राजकिशोर प्रसाद सिंह, सभापति श्री श्याम सुंदर सोनी, डीआरएम बिलासपुर श्री प्रवीण पाण्डेय, आईएएस श्री शांतनु अग्रहरि, श्री अनिश हेगड़े आईआरटीएस, श्री दिनेश तोमर, श्री अनुराग सिंह, वनमण्डलाधिकारी, निगम आयुक्त, सीईओ जिला पंचायत आदि उपस्थित थे।

Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
khabarwala.news
Privacy & Terms of Use:
khabarwala.news
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
30.11.2024 - 16:35:47
Privacy-Data & cookie usage: