raipur@khabarwala.news
सरसों का तेल लगभग हर भारतीय घर में पाया जाता है। लोग इसका इस्तेमाल कई तरह डिश बनाने के लिए करते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि खानपान से अलग ये तेल आपकी स्किन के लिए भी बेहद फायदेमंद हो सकता है? खासकर सर्दी के मौसम में बॉडी पर सरसों का तेल लगाने से आपको एक साथ कई फायदे मिल सकते हैं। यहां हम आपको ऐसे ही कुछ फायदों के बारे में बता रहे हैं। आइए समझते हैं इनके बारे में विस्तार से-
सर्दियों में बॉडी पर सरसों का तेल लगाने से क्या होता है?
एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर
सरसों का तेल विटामिन ई सहित एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होता है, जो त्वचा को ऑक्सीडेटिव क्षति से बचाने में मदद करते हैं, जिससे सर्दियों के समय भी आपकी स्किन स्वस्थ और अधिक ग्लोइंग नजर आती है।
ड्राई स्किन को मिलता है हाइड्रेशन
ठंड के मौसम में त्वचा अधिक ड्राई, डैमेज और बेजान नजर आने लगती है। ऐसे में सरसों का तेल स्किन को इंटेंस हाइड्रेशन प्रदान कर ड्राईनेस और शुष्क होने से बचाकर नरम और मुलायम रखता है।
जलन-खुजली से मिलती है राहत
ठंड के मौसम में गर्म कपड़े पहनने या स्किन के ड्राई होने पर खुजली और जलन की परेशानी बढ़ जाती है। ऐसे में सरसों का तेल शुष्कता के कारण होने वाली खुजली और जलन को शांत कर राहत प्रदान करता है। इस तेल में मॉइस्चराइजिंग गुण पाए जाते हैं ऐसे में एक्जिमा के मरीजों के लिए भी इसका इस्तेमाल फायदेमंद हो सकता है।
स्किन को मिलता है पोषण
सरसों का तेल ओमेगा-3 फैटी एसिड से भरपूर होता है। ऐसे में इसे लगाने से त्वचा को गहराई से पोषण मिलता है, इससे स्किन में लंबे समय तक नमी बनी रहती है और त्वचा के समग्र स्वास्थ्य में सुधार होता है।
एक्सफ़ोलिएशन
सरसों का तेल डेड स्किन सेल्स को धीरे से हटाकर एक प्राकृतिक एक्सफ़ोलीएटर के रूप में भी काम करता है। इससे स्किन अधिक साफ, सॉफ्ट और ग्लोइंग नजर आती है।
स्किन इंफेक्शन
सर्दियों के मौसम में ड्राई स्किन पर इंफेक्शन का खतरा भी ज्यादा रहता है। वहीं, सरसों के तेल में एंटीबैक्टीरियल और एंटिफंगल गुण पाए जाते हैं। ऐसे में इस तेल से स्किन की नियमित तौर पर मसाज करना फायदेमंद हो सकता है।
ब्लड सर्कुलेशन
सर्दियों के दौरान बॉडी पर सरसों का तेल लगाकर कुछ देर मसाज करने से ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है। इससे आपके शरीर को गर्म और आरामदायक रखने में मदद मिलती है। ऐसे में जिन लोगों को ठंड का एहसास ज्यादा होता है, उनके लिए सरसों के तेल से मसाज करना फायदेमंद हो सकता है।
मांसपेशियों के दर्द से मिलती है राहत
इन सब से अलग ठंड के दौरान खासकर बड़े बुजुर्ग जोड़ों के दर्द से परेशान रहने लगते हैं। इस स्थिति में भी सरसों का तेल राहत दे सकता है। इस तेल में एंटी इंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं, जो जोड़ों के दर्द, अकड़न और सूजन से राहत प्रदान करने में मदद करते हैं।
इससे अलग अगर हल्की सर्दी पड़ते ही आपके होंठ फटने लगते हैं, तो यहां क्लिक कर पढ़ें- होंठ क्यों फटते हैं? यहां जानें सर्दियों में होने वाली इस आम समस्या का कारण और हल