www.khabarwala.news
raipur@khabarwala.news
बलरामपुर, 27 नवम्बर 2024: महतारी वंदन योजना मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक है, जिसका उद्देश्य प्रदेश की महिलाओं को आर्थिक संबल प्रदान करना है। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के दूरगामी सोंच का नतीजा है कि महिलाएं इस योजना का लाभ लेकर आर्थिक एवं मानसिक रूप से सशक्त बन रही है। अब महिलाओं आर्थिक हो या सामाजिक विभिन्न क्रियाकलापों से जुड़ स्वयं निर्णय ले रही हैं और बेहतर भविष्य की ओर अग्रसर हो रही है।
बलरामपुर विकासखण्ड के ग्राम पंचायत जाबर की निवासी श्रीमती रजमुनी देवी ने शासन की महतारी वंदन योजना की सराहना करते हुए कहा कि यह राज्य शासन की महत्वाकांक्षी योजना है। इस के द्वारा महिलाओं को आर्थिक सहायता प्रदान करने की दिशा में शासन की सार्थक पहल है। श्रीमती रजमुनी बताती है कि हमारे परिवार की रोजी-रोटी का जरिया मजदूरी है। जिससे हमारे परिवार को आय कम प्राप्त होती है। जिस कारण परिवार का पालन पोषण करने में परेशानी होती थी। बच्चों को भी अच्छी शिक्षा नही मिल पा रही थी। पर मुख्यमंत्री की महतारी वंदन योजना से हर माह मेरे बैंक खाते में 1000 हजार रुपये आ जाते हैं, जिसका उपयोग छोटी-बड़ी जरूरतों को पूरा करने में करती हूं। उन्होंने बताया योजना की 09 किश्त मुझे मिल गई है। उन्होंने इस योजना को जरूरतमंद महिलाओं के लिए मुश्किल समय का सहारा बताया।
पति को मिला प्रधानमंत्री आवास
श्रीमती रजमुनी देवी ने मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की सरकार की नीतियों की प्रशंसा करते हुए बताया कि उन्हें शासन की कई योजनाओं का लाभ मिल रहा है, इसकी खुशी रजमुनी के चेहरे पर साफ झलकती है। आगे वह बताती है कि उनके पति श्री अर्जुन पाल को प्रधानमंत्री आवास भी स्वीकृत हो गया है और जिला पंचायत की सीईओ उसके आवास के भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल हुई। अपने आवास के भूमिपूजन कार्यक्रम में जिला प्रशासन की पूरी टीम को पाकर प्रफुल्लित रजमुनी देवी फुले नही समा रही। वह कहती है कि मुझे शासन की योजनाओं का लाभ मिल रहा है महतारी वन्दन योजना से प्रतिमाह 1000 रुपये मेरे खाते में आ जाती है और अब मेरे पति के नाम पक्का आवास स्वीकृत हो गया है साथ ही मुझे हर माह निशुल्क राशन भी प्राप्त हो रहा है। आगे वह बता रही है कि वह अपना पक्का आवास जल्द ही पूरा करेंगी और अपने परिवार के साथ खुशी से जीवन-यापन करेंगी। इन सभी योजनाओं के लिए रजमुनी देवी ने मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय को धन्यवाद दिया है।