आईपीएल 2025 नीलामी में छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों को नहीं मिली बोली…

www.khabarwala.news

schedule
2024-11-25 | 07:00h
update
2024-11-25 | 07:00h
person
khabarwala.news
domain
khabarwala.news
आईपीएल 2025 नीलामी में छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों को नहीं मिली बोली…

raipur@khabarwala.news

  • प्रदेश के सात खिलाड़ियों में किसी पर भी टीमों ने नहीं लगाई बोली
  • छत्‍तीसगढ़ के शशांक का आईपीएल 2024 में शानदार प्रदर्शन।

रायपुर। छत्‍तीसगढ़ के क्रिकेट खिलाड़ियों के लिए इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 की नीलामी का पहला दिन निराशाजनक साबित हुआ। आईपीएल टीमों ने इस बार किसी भी छत्तीसगढ़ी खिलाड़ी पर बोली नहीं लगाई। अब सारी उम्मीदें सऊदी अरब के जेद्दा में शुक्रवार को होने वाली नीलामी पर टिकी हैं।

Advertisement

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड द्वारा आयोजित इस आईपीएल मेगा नीलामी में 574 खिलाड़ियों की सूची में छत्तीसगढ़ के सात खिलाड़ी भी शामिल हैं। इनमें शुभम अग्रवाल, आयुष पांडेय, अजय मंडल, अमनदीप खरे, प्रतीक यादव, आशीष डहरिया और प्रशांत साईं पैकरा के नाम प्रमुख हैं। इन सभी खिलाड़ियों की बेस प्राइस 30 लाख रुपये रखी गई है। खास बात यह है कि यह पहली बार है जब एक साथ सात खिलाड़ी आईपीएल नीलामी सूची में शामिल हुए हैं।

इस उपलब्धि पर राज्य के वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने सोशल मीडिया पर खुशी जाहिर की। उन्होंने लिखा, “यह न केवल खिलाड़ियों के लिए बल्कि छत्तीसगढ़ क्रिकेट के लिए गर्व का क्षण है।”

शशांक का जलवा बरकरार, पंजाब किंग्स ने किया बरसों का विश्वास

आईपीएल 2024 की नीलामी में भिलाई के अनकैप्ड खिलाड़ी शशांक ने अपनी बल्लेबाजी से ऐसा जलवा दिखाया कि पंजाब किंग्स ने उन्हें 20 लाख रुपये में खरीदा। शशांक ने एक बेहतरीन फिनिशर के तौर पर टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने 164.65 के स्ट्राइक रेट से 354 रन बनाए और पंजाब किंग्स के टॉप रन स्कोरर बने।

 

उनके धमाकेदार प्रदर्शन के बाद पंजाब किंग्स ने उन्हें आईपीएल 2025 के लिए फिर से टीम में बरकरार रखा है। हालांकि, शशांक को टीम में रखने को लेकर शुरू में कुछ भ्रम की स्थिति बनी थी, क्योंकि नीलामी सूची में एक और खिलाड़ी का नाम शशांक था। लेकिन बाद में टीम ने स्थिति स्पष्ट करते हुए कहा कि यह भ्रम सिर्फ नाम की समानता के कारण उत्पन्न हुआ।

 

शशांक ने गुजरात टाइटन्स के मजबूत गेंदबाजी आक्रमण के खिलाफ महज 29 गेंदों पर नाबाद 61 रन बनाकर अपनी काबिलियत का बेहतरीन उदाहरण पेश किया था।

 

 

Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
khabarwala.news
Privacy & Terms of Use:
khabarwala.news
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
25.11.2024 - 07:04:14
Privacy-Data & cookie usage: