मुख्यमंत्री के मंशानुरूप गरीबों के पक्का मकान का सपना साकार करने में प्रशासन का महत्वपूर्ण कदम…

www.khabarwala.news

schedule
2024-11-22 | 15:16h
update
2024-11-22 | 15:16h
person
khabarwala.news
domain
khabarwala.news
मुख्यमंत्री के मंशानुरूप गरीबों के पक्का मकान का सपना साकार करने में प्रशासन का महत्वपूर्ण कदम…

raipur@khabarwala.news

बलरामपुर 22 नवम्बर 2024: प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के मंशानुरूप हर गरीब परिवार का अपना खुद का पक्का मकान हो तथा वह अपने परिवार के साथ खुशी से निवास कर सके। इसके लिए प्रधानमंत्री के द्वारा गरीब परिवारों के लिए आवास स्वीकृत किया गया है। जिसके तहत जिला बलरामपुर-रामानुजगंज में कुल 45572 आवास स्वीकृत किया गया है। मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार जिले में आवास निर्माण का कार्य प्रगतिरत है। हितग्राहियों को भी आवास निर्माण करने प्रोत्साहित किया जा रहा है। हितग्राही भी उत्साहित होकर अपने आवास को पूर्ण करने में जुट गये है। इसी कड़ी जिला पंचायत सीईओ श्रीमती रेना जमील के मार्गदर्शन में जिले के बलरामपुर विकासखण्ड में शुरू करते हुए आज 2000 आवासों को एक दिन में ही हितग्राहियों से नींव खुदाई कराकर प्रारंभ कराया गया। सीईओ श्रीमती रेना जमील व जनपद पंचायत के उपाध्यक्ष श्री भानुप्रकाश दीक्षित ग्राम पंचायत जाबर में आवास शुभारंभ कार्यक्रम में पहुंची। इस दौरान उन्होंने हितग्राहियों से चर्चा कर आवास जल्द पूर्ण कराने की बात कही। साथ ही मुख्यमंत्री की ओर से प्रेषित अभिनन्दन पत्र, हितग्राहियों को प्रदान भी किया गया। इस भूमिपूजन शुभारंभ अवसर पर प्रशासनिक अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों ने आवास हितग्राही अर्जुन पाल के घर पर पहुंच भूमि पूजन में शामिल हुए और उन्हें शुभकामनाएं दी।

Advertisement

जिला पंचायत सीईओ श्रीमती रेना जमील ने कार्यक्रम में उपस्थित प्रधानमंत्री आवास हितग्राहियों को संबोधित करते हुए कहा कि आज आप लोगों के स्वीकृत प्रधानमंत्री आवास का भूमिपूजन किया जा रहा है। इस दौरान उन्होंने हितग्राहियों से जारी हुए पहली किस्त की जानकारी भी ली। श्रीमती जमील ने कहा कि आप सभी अपने प्रधानमंत्री आवास को शीघ्र पूर्ण कराएं। आप लोगों को तीन किस्त में राशि जारी की जाएगी। हर चरण में पहुंचते ही जीओ टैगिंग के माध्यम से मॉनिटरिंग कर सीधे आपके खाते में राशि हस्तांतरित कर दी जाएगी। आप लोग के सहयोग से ही आपका आवास पूर्ण होगा।

जनपद उपाध्यक्ष श्री भानु प्रकाश दीक्षित ने आम जनता को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के शासन काल में आवास कार्य में तेजी आई है। सरकार प्रत्येक पात्र हितग्राही को 01 लाख 20 हजार रुपये दे रही है। इस राशि के उपयोग से बढ़िया आवास का निर्माण किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के मंशानुरूप सभी का पक्का आवास होगा। पक्का आवास बनने से बारिश जैसे असामयिक परिस्थितियों का सामना नहीं करना पडे़गा। सरकार आपका सहयोग कर रही है, इसलिए सभी समय से अपने घरों को पूर्ण करें। इससे आपकी आने वाले पीढ़ी भी पक्के आवास का लाभ ले पाएंगे। उन्होंने भूमिपूजन कार्य के लिए सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं भी दी। इस दौरान जनपद पंचायत बलरामपुर के सीईओ श्री रणवीर साय ने स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत, व्यक्तिगत शौचालय, सोखता गड्ढा, घर-घर कचरा कलेक्शन के बारे में भी जोर दिया गया। बलरामपुर ब्लाक के विभिन्न ग्राम पंचायतों में जनप्रतिनिधियों ने नींव खुदाई कर आवास निर्माण प्रारंभ कराया और पक्का आवास निर्माण की शुभकामनाएं दी और निर्धारित समय सीमा में आवास निर्माण पूर्ण कराने हेतु प्रेरित किया गया।

प्रधानमंत्री आवास हितग्राही ग्राम मंगरहारा के रामाशंकर एवं रामदेव ने कहा कि आज मेरा आवास का उपस्थित अतिथियों द्वारा भूमिपूजन किया गया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री ने गरीबों का ख्याल रखते हुए हमें प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत किया है। हम अपने परिवार के साथ कच्चे मकान में रहते हैं। हमें कच्चे मकान में हर मौसम में परेशानियों का सामना करना पड़ता था। चाहे वह बरसात के दिनों में छप्पर से पानी टपकने एवं ठण्ड के दिनों में शीतलहर से हमें काफी परेशानी होती थी। हमारी आय भी उतनी नहीं है कि मैं अपने परिवार के लिए पक्का मकान बना सकें। परन्तु प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री की गरीबों के प्रति सोच की हर परिवार का अपना स्वयं का पक्का मकान हो और वे अपने परिवार के साथ खुशी से रह सकें। इसके लिए हम प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय को हृदय से धन्यवाद देते हैं।

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 हेतु कुल 45572 आवासों का लक्ष्य प्रदाय किया गया है। जिसमें से स्थायी प्रतीक्षा सूची में शामिल 41019 आवासों में से 35041 आवासों को स्वीकृति प्रदान की गई है। साथ ही 30583 हितग्राहियों को प्रथम किश्त की राशि जारी की जा चुकी है। स्थायी प्रतीक्षा सूची के शेष एवं आवास प्लस के कुल 4553 आवासों की स्वीकृति का कार्य प्रगतिरत है। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के कार्य में प्रगति लाने एवं योजना को विस्तारित करने हेतु ‘‘आवास दिवस’’ तथा ‘‘आवास सप्ताह’’ के अवसर पर 2000 से अधिक आवासों का भूमिपूजन एवं नींव खुदाई कार्य प्रारंभ कराया गया है।

Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
khabarwala.news
Privacy & Terms of Use:
khabarwala.news
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
22.11.2024 - 15:40:39
Privacy-Data & cookie usage: