सोनी कंपनी जापान एवं यूनिसेफ की टीम सामुदायिक मानसिक स्वास्थ्य और बाल संरक्षण कार्यक्रम से हुए रूबरू…

raipur@khabarwala.news

कोंडागांव, 21 नवंबर 2024: कलेक्टर श्री कुणाल दुदावत के मार्गदर्शन में जिला प्रशासन और यूनिसेफ के संयोजन में जिले में सामुदायिक मानसिक स्वास्थ्य और बाल संरक्षण पर आधारित कार्यक्रम का लगातार आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के अवलोकन हेतु गत दिवस सोनी कंपनी जापान से सुश्री युका एंडा, श्री यूइचिरो यामादा, सुश्री मिका मोरीनो, सुश्री चिहिरो शिमिजु, सुश्री युका मारुको, सुश्री दीपिका नानैया, श्री युसुके मोरी, सुश्री माने आइडा, सुश्री मदोका ओत्सुका और सुश्री राधिका (सोनी कंपनी जापान), निसेफ दिल्ली के वरिष्ठ प्रतिनिधि सुश्री राधिका श्रीवास्तव, श्री राघव अरोरा, श्री ज्योति रविचंद्रन, डॉ. सैयद हबी अली, यूनिसेफ छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ प्रतिनिधि डॉ. गजेन्द्र सिंह, सुश्री चेतना देसाई, श्री रितेश कुमार ने भाग लिया।

यह कार्यक्रम विकासखंड केशकाल के सिकागाँव में आयोजित किया गया पंच प्रतिनिधि, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता स्व सहायता समूह की महिलाएं और स्वयंसेवकों ने आगंतुकों का मांदरी नाचा एवं पुष्प गुच्छ से स्वागत किया।

प्राथमिक शाला सिकागाँव में शिक्षकों के साथ पंथक कार्यशाला आयोजित की गई, जिसमें शिक्षिका श्रीमती जयन्ती ठाकुर एवं श्री यशवंत साहू ने सामाजिक भावनात्मक कौशल के महत्व को बताया। बच्चों ने डर और तनाव को खत्म करने के लिए लाल गुब्बारा व सांप सीढ़ी की गतिविधि भी की साथ ही आई ई सी मटेरियल का प्रदर्शन किया गया।

आंगनबाड़ी केंद्र के कार्यकर्ता द्वारा गर्भवती महिलाओं, बच्चों एवं किशोरियों हेतु बनाये जाने वाले पोषण पखवाड़ा का प्रदर्शन किया गया, जिसमें पोषण एवं मानसिक स्वास्थ्य के संबंध पर चर्चा हुई। समुदाय में सभी लोगों को पोषण युक्त भोजन को अपने आहार में शामिल करने की सलाह दी गई।

ग्राम पंचायत में मानसिक स्वास्थ्य और बाल संरक्षण पर कार्यशाला आयोजित की गई, जिसमें ग्राम पंचायत के प्रतिनिधियों ग्रामीण महिलाओं एवं युवोदय कोण्डानार चौंप्स के वॉलिंटियर्स द्वारा अपने अनुभव साझा किए। इस दौरान उड़न छू ताली,शम्मी डांस एवं बस्तर अंचल की क्षेत्रीय गाने पर नृत्य किया गया। सामुदायिक स्तर पर मानसिक स्वास्थ्य को अच्छा रखने के तरीकों पर चर्चा हुई।

कार्यक्रम के दौरान युवोदय स्वयंसेवकों द्वारा समुदाय में परिवर्तन लाने हेतु किये गये अथक प्रयासों के संग्रहण के रूप में “सदय” पुस्तिका का विमोचन सभी आगंतुको द्वारा किया गयाद्य

इसके साथ ही कलेक्टर परिसर में माननीय कलेक्टर श्री कुणाल दुदावत के उपस्थिति में युवोदय कोंडानार चौंप्स के प्रत्येक विकासखण्ड के कुल 30 वालंटियर्स के साथ विजिट में आये आगंतुकों ने उनके कार्य अनुभवों एवं समुदाय में जुड़ने के दौरान आने वाले चुनौतियों साथ ही वालंटियर बनने से होने वाले फायदों के बारे चर्चा कियाद्य सोनी कम्पनी जापान एवं यूनिसेफ टीम दिल्ली द्वारा युवोदय के सभी सवयंसेवकों द्वारा समुदाय के लिए किये जा रहे कार्यों की प्रशंसा की गयी एवं उनके कार्यों की सराहना किया गया साथ ही भविष्य में भी ऐसे ही समुदाय की मदद के लिए आगे आने के लिए प्रेरित किया गयाद्य

इस अवसर पर ग्राम पंचायत सिकागाँव के सरपंच श्री जगदीश मरकाम, पंचायत सचिव श्री पन्नालाल सोरी, ब्लाक शिक्षा अधिकारी श्री चेतन लाल मंडावी, बीआरसीसी श्री प्रकाश साहू, संकुल समन्वयक श्री सुजीत मरकाम, संकुल प्राचार्य श्री नरेन्द्र कुमार पचभिये, ब्लाक कार्यक्रम अधिकारी(एनआरएलएम) श्री हरीश मंडावी, महिला एवं बाल विकास विभाग के विकासखण्ड केशकाल के बाल विकास परियोजना अधिकारी एवं सुपरवाईजर श्री दीपेश बघेल एवं श्रीमती कमितला मंडावी, स्वास्थ्य विभाग से विकासखण्ड कार्यक्रम अधिकारी श्री उमेश मरकाम साथ ही छत्तीसगढ़ एग्रिकॉन समिती के सचिव मानस बैनर्जी ,राज्य समन्वयक दानिश के हुसैन जिला समन्वयक श्री अशोक पांडेय, देव श्री वर्मा, युवोदय ब्लॉक समन्वयक, मितानिन और युवोदय के स्वयंसेवक सहित लगभग 400 ग्रामीण शामिल हुए ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *