बस्तर के सभी क्षेत्रों से प्रतिभावान खिलाड़ी निकले इसी मंशा से बस्तर ओलंपिक का आयोजन -विधायक विनायक गोयल

www.khabarwala.news

schedule
2024-11-21 | 13:35h
update
2024-11-21 | 13:35h
person
khabarwala.news
domain
khabarwala.news
बस्तर के सभी क्षेत्रों से प्रतिभावान खिलाड़ी निकले इसी मंशा से बस्तर ओलंपिक का आयोजन -विधायक विनायक गोयल

raipur@khabarwala.news

  • बस्तर ओलम्पिक 2024 का जिला स्तरीय दो दिवसीय प्रतियोगिता आयोजन जगदलपुर के प्रियदर्शनी स्टेडियम और क्रीड़ा परिसर धरमपुरा में
  • जिले के सातों विकासखंड से लगभग 1900 खिलाड़ी ले रहे भाग

जगदलपुर 21 नवम्बर 2024: बस्तर ओलम्पिक 2024 के तहत बस्तर जिला का जिला स्तरीय प्रतियोगिता का दो दिवसीय आयोजन जगदलपुर के इंदिरा प्रियदर्शनी स्टेडियम, क्रीड़ा परिसर धरमपुरा और पंडरीपानी (हॉकी)में किया जा रहा है। जिला स्तरीय प्रतियोगिता का शुभारंभ इंदिरा प्रियदर्शनी स्टेडियम में चित्रकोट विधायक श्री विनायक गोयल की आतिथ्य में किया गया। विधायक श्री गोयल ने खेल प्रतियोगिता के शुभारंभ की घोषणा और ध्वजारोहण कर किया। इस अवसर पर उन्होंने सम्बोधन देते हुए कहा कि बस्तर ओलम्पिक के खिलाड़ियों ने बड़ी संख्या में पंजीयन करवाया और ब्लाॅक स्तरीय खेल प्रतियोगिता में जीतकर जिला स्तरीय प्रतियोगिता में पहुंचें है सभी खिलाड़ियों को बधाई और शुभकामनाएं। मुख्यमंत्री की मंशानुसार बस्तर के सभी क्षेत्रों से प्रतिभावान खिलाडी निकले इसी के बस्तर ओलंपिक का आयोजन किया गया है। खिलाडियों को अपनी खेल प्रतिभा को दिखाने का अवसर मिला है इसका भरपूर लाभ और खेल का आनंद लें। खेल में हार-जीत लगा रहता है खिलाड़ी कमजोर नहीं हो,खेल भावना से खेलकर कर उच्च स्तर खेलें। युवा खेल के साथ पढ़ाई, सांस्कृतिक कार्यक्रम में अपनी प्रतिभा को दिखाएं।

Advertisement

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही महापौर श्रीमती सफिरा साहू ने संबोधित करते हुए कहा कि बस्तर ओलंपिक के माध्यम से मुख्यमंत्री के पहल पर प्रतिभावान युवा खिलाड़ियों को आगे लाने का प्रयास के लिए आभार। सभी खिलाड़ी अच्छे से खेलें,अच्छे से मेहनत करें और खेलकर अपने क्षेत्र का नाम रौशन करें।

कार्यक्रम में कमिश्नर श्री डोमन सिंह ने कहा कि ब्लॉक से जिला स्तर पर पहुंचने पर सभी खिलाड़ियों को बधाई और शुभकामनाएं। खेल गतिविधि में भाग लेकर जीवन में कई अनुभवों को सीखने का अवसर मिलता है। खेल में सुधार,आचरण व्यवहार में सुधार की संभावना से बेहतर व्यक्तित्व के विकास में सहायक होता है। वर्तमान समय में खिलाडियों के प्रति जो सम्मान, स्नेह मिलता है उसके आप हकदार बने ऐसी मेहनत करने का प्रयास हमारे बस्तर के खिलाड़ी करें।

आईजी श्री सुंदरराज पी. ने कहा कि बस्तर क्षेत्र में सकारात्मक बदलाव के लिए खेल एक उचित माध्यम है।खिलाडी भावना के साथ खेल का आनंद ले और शांति, सुरक्षा,विकास हेतु क्षेत्र के युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए बस्तर ओलंपिक का सातों जिलों में आयोजन किया जा रहा है।

 

सीईओ जिला पंचायत एवं प्रभारी कलेक्टर सुश्री प्रतिष्ठा ममगाई ने स्वागत उद्बोधन में बताया कि बस्तर ओलंपिक के लिए एक अक्टूबर से पंजीयन प्रारंभ किया गया था जिसमें लगभग 37 हजार लोगों ने पंजीयन करवाया था जिसमें लगभग 26 हजार (71 प्रतिशत) लोगों ने ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लिया। जिला स्तरीय प्रतियोगिता तीन स्टेडियम में आयोजित की जा रही है। जिसमें जिले के सातों विकासखंड से लगभग 1900 बालक-बालिका भाग ले रहे है। प्रतियोगिता में व्यक्तिगत खेल गतिविधि और सामूहिक खेल के विजेताओं को नगद पुरस्कार दिया जाएगा।

 

बस्तर ओलंपिक के जिला स्तरीय प्रतियोगिता के उद्घाटन के अवसर पर पद्म श्री श्री धर्मपाल सैनी, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री मनीराम कश्यप, पूर्व विधायक श्री लच्छूराम कश्यप, पार्षद योगेंद्र पाणिग्रह, यशवर्धन राव सहित पुलिस अधीक्षक श्री शलभ सिंहा, गणमान्य जनप्रतिनिधि, अपर कलेक्टर श्री सीपी बघेल, खेल अधिकारी श्री राजेंद्र डेकाटे, सभी जिला स्तरीय अधिकारी, खेल प्रेमी उपस्थित थे।

 

कार्यक्रम में अतिथियों ने फुटबाल को किक मारकर किया शुभारंभ, सातों विकासखण्ड़ के खिलाडियों ने शानदार मार्चपास्ट किया गया। बस्तर ओलम्पिक का एंथम- थीम गीत का लाॅच किया गया। राष्ट्रीय खिलाडी वेदवती कश्यप ने खिलाडियों को खेल भावना के लिए शपथ दिलवाई और अतिथियों के द्वारा सातों ब्लाॅक केखिलाडियों खेल कीट प्रदाय किया गया। दो स्कूल के छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुति भी दी।

Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
khabarwala.news
Privacy & Terms of Use:
khabarwala.news
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
21.11.2024 - 13:55:00
Privacy-Data & cookie usage: