www.khabarwala.news
raipur@khabarwala.news
गौरेला पेण्ड्रा मरवाही 19 नवंबर 2024:समर्थन मूल्य पर किसानों से धान खरीदी का कार्य जिले के सभी संग्रहण केन्द्रों में जोर-शोर से शुरू हो गया है। धान की अच्छी उत्पादन और आवक को ध्यान में रखते हुए धान संग्रहण केन्द्रों में क्रय किए गए धान की रखरखाव हेतु व्यवस्थाएं की गई है। कलेक्टर श्रीमती लीना कमलेश मंडावी ने आज 8 हजार मीट्रिक टन क्षमता के धान संग्रहण केन्द्र टीकरकला गौरेला का निरीक्षण किया। उन्होंने धान आवक शुरू होने से पहले संग्रहण केन्द्र में ड्रेनेज, कैपिंग, स्केटिंग, बाउंड्री का फेंसिंग मरम्मत, चौकीदारों की व्यवस्था सहित सभी आवश्यक तैयारियां नवम्बर माह के अंत तक करने के निर्देश जिला विपणन अधिकारी को दिए। निरीक्षण के दौरान एसडीएम पेण्ड्रारोड अमित बेक एवं तहसीलदार शेषनारायण जायसवाल, जिला खाद्य अधिकारी श्वेता अग्रवाल और जिला विपणन अधिकारी रमेश लहरे भी उपस्थित थे।