विश्व शौचालय दिवस 19 नवम्बर से प्रारंभ होकर 10 दिसम्बर मानव अधिकार दिवस तक चलेगा ‘‘हमारा शौचालय-हमारा सम्मान’’ अभियान…

raipur@khabarwala.news

गौरेला पेंड्रा मरवाही, 18 नवम्बर 2024: राज्य स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के तहत जिले में विश्व शौचालय दिवस 19 नवम्बर से प्रारंभ होकर 10 दिसम्बर मानव अधिकार दिवस तक ‘‘हमारा शौचालय-हमारा सम्मान’’ अभियान चलेगा। इस अभियान के दौरान विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाएगी। कलेक्टर श्रीमती लीना कमलेश मंडावी ने तीनों जनपदों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को अभियान के सफल आयोजन हेतु विस्तृत दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। अभियान के दौरान आयोजित गतिविधियों के तहत व्यक्तिगत शौचालय निर्माण हेतु पात्र हितग्राहियों को स्वीकृति पत्र का वितरण, ग्राम पंचायत स्तर पर बेस्ट व्यक्तिगत पारिवारिक शौचालय प्रतियोगिता का आयोजन एवं ब्लॉक-जिला स्तर पर बेस्ट सामुदायिक शौचालय प्रतियोगिता का आयोजन होगा।  

हमारा शौचालय-हमारा सम्मान अभियान के दौरान स्कूल, आंगनबाड़ी केन्द्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र आदि में सामुदायिक शौचालय की उपलब्धता की स्थिति का आकलन एवं शौचालय उपलब्ध नहीं होने व शौचालय निर्माण की राशि संबंधित विभाग में उपलब्ध नहीं होने की स्थिति में सामुदायिक शौचालय के निर्माण हेतु स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण, 15वें वित्त, सीएसआर, डीएमएफ आदि मदों में स्वीकृति दिया जाना है। इसी तरह विभिन्न जल प्रदाय योजना के जल का परीक्षण, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण प्रबंधन समिति की बैठक, स्वच्छाग्रहियों-सफाई मित्रों को जनकल्याणकारी योजनाओं से जोड़ने हेतु डिगनिटी कैम्प का आयोजन और ओडीएफ के स्थायित्व में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले ग्राम पंचायत एवं खण्डस्तरीय प्रतिनिधियों-कर्मचारियों को सम्मानित किया जाएगा। मानव अधिकार दिवस पर 10 दिसम्बर को अभियान का समापन होगा।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *