शीघ्र न्याय प्राप्त करना सभी का मौलिक अधिकार-प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश मंसूर अहमद…

www.khabarwala.news

schedule
2024-11-18 | 13:23h
update
2024-11-18 | 13:23h
person
khabarwala.news
domain
khabarwala.news
शीघ्र न्याय प्राप्त करना सभी का मौलिक अधिकार-प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश मंसूर अहमद…

raipur@khabarwala.news

  • करडेगा में विधिक साक्षरता शिविर हुआ आयोजित

जशपुरनगर 18 नवम्बर 2024:जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जशपुर के तत्वावधान तथा प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश के मार्गदर्शन में तथा अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश कुनकुरी श्री भानु प्रताप त्यागी, अध्यक्ष विधिक सेवा प्राधिकरण, तालूका कुनकुरी के विशेष सहयोग से जशपुरांचल के सूदुर वनांचल एवं मनोरम पहाड़ियों से आच्छादित झारखंड के सीमावर्ती क्षेत्र में स्थित हाई स्कूल के विशाल मैदान करडेगा में विकासखण्ड स्तरीय विधिक साक्षरता शिविर का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया।

विधिक साक्षरता शिविर को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश जशपुर श्री मंसूर अहमद ने संबोधित करते हुए कहा कि इस विधिक साक्षरता शिविर का मुख्य उद्देश्य हर वर्ग के नागरिकों को सहज, सरल, सुलभ और शीघ्र न्याय दिलाना है। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने कहा कि कोई भी नया कानून बनता है वह सर्व प्रथम भारत के राजपत्र में प्रकाशित होता है। लेकिन इसके बारे में जानकारी सभी लोगों को नहीं हो पाती है इसलिए हम आपके गांव करडेगा आकर विधिक साक्षरता के माध्यम से जानकारी दे रहे हैं। विधिक साक्षरता के तहत राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण भी आते हैं। न्याय सबके लिए इस ध्येय वाक्य के तहत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के पक्षकारों के लिए निःशुल्क विधिक सहायता उपलब्ध कराने का प्रावधान है जिसके लिए निर्धन व्यक्तियों को वकील की सेवा, न्यायालय से संबंधित सभी खर्चे विधिक सेवा प्राधिकरण के माध्यम से उपलब्ध कराया जाएगा। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश कि आबकारी से संबंधित प्रकरण अजमानती अपराध की श्रेणी में आता है। उन्होंने लोक अदालत एवं मध्यस्थता और आपसी राजीनामा से प्रकरणों का निराकरण के संबंध में ग्राम वासियों को विस्तार से सारगर्भित जानकारी दी।

Advertisement

अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश कुनकुरी श्री भानूप्रताप त्यागी, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट जशपुर श्री डमरूधर चौहान, अनुविभागीय दंडाधिकारी कुनकुरी श्री नंद जी पाण्डेय, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कुनकुरी श्री विनोद मण्डावी ने संबोधित करते हुए ग्रामीण जनता को परिवहन नियम, यातायात नियम, सायबर क्राईम, टोनही प्रथा के विरुद्ध अधिनियम, राजस्व प्रकरणों के शीघ्र निराकरण के संबंध में ज्ञानवर्धक जानकारी गांव वालों से साझा किया।

विधिक साक्षरता शिविर का सफल संचालन हाई स्कूल करडेगा के प्राचार्य श्री नरेश चौहान एवं जशपुरांचल के वरिष्ठ समाजसेवी श्री गणेश नारायण मिश्रा के द्वारा किया गया। आभार प्रदर्शन श्री नरेन्द्र तेन्दूलकर न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी कुनकुरी के द्वारा किया गया।

कार्यक्रम में करडेगा ग्राम पंचायत के मेधावी विद्यार्थियों एवं प्रतिभावान खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री मंसूर अहमद एवं अन्य अतिथियों के द्वारा मोमेंटो और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। अंत में मुख्य अतिथि प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश और अन्य न्यायाधीशों ने अपने हाथों से ग्रामीण माहौल में छोटे-छोटे बच्चों और ग्रामीणों को सौहार्दपूर्ण वातावरण में दोना-पत्तल में खाना परोस कर उन्हें भोजन ग्रहण कराया।

विधिकसाक्षरता शिविर में तहसीलदार एवं कार्यपालिक मजिस्ट्रेट दुलदुला श्री ओंकार बघेल, ग्राम पंचायत करडेगा के सरपंच, राजस्व विभाग, शिक्षा विभाग, पुलिस विभाग, अधिकारी और कर्मचारी सहित भारी संख्या में ग्रामीण जनता, शिक्षक गण और स्कूली बच्चे उपस्थित थे।

Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
khabarwala.news
Privacy & Terms of Use:
khabarwala.news
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
18.11.2024 - 14:26:52
Privacy-Data & cookie usage: