raipur@khabarwala.news
धमतरी, 18 नवम्बर 2024: कलेक्टर सुश्री नम्रता गांधी ने जिले में प्राकृतिक आपदा से मृतक के परिजनों को आर.बी.सी. 6-4 के तहत चार-चार लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की है। नगरी तहसील के ग्राम तुमड़ीबहार निवासी श्री ईश्वर नेताम की पानी में डूबने से मृत्यु होने के फलस्वरूप उनकी माता श्रीमती ईश्वरी बाई नेताम को आर.बी.सी. 6-4 के तहत चार लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है। तरह ग्राम खम्हरिया की श्रीमती कन्वली बाई नेताम की आग से जलने पर मृत्यु होने पर उनके पुत्र श्री श्यामलाल नेताम को आर.बी.सी. 6-4 के तहत चार लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।
धमतरी के राजीव नगर, हटकेशर वार्ड निवासी श्री गोपाल कौशिक की पानी में डूबने से मृत्यु होने पर उनकी पत्नी श्रीमती मालती कौशिक, भखारा तहसील के ग्राम कोर्रा के श्रीमती हितेश्वरी साहू की जलने से मृत्यु होने पर उनके पति श्री मुकेश कुमार साहू, कुरूद तहसल के ग्राम कन्हारपुरी निवासी श्रीमती भगवंतीन बाई की पानी में डूबने से मृत्यु होने पर उनके पुत्र श्री संतोष कुमार और मगरलोड के ग्राम धनोरा निवासी श्री रामप्रसाद मण्डावी की सर्पदंश से मृत्यु होने पर उनकी पत्नी श्रीमती लोकेश्वरी मण्डावी को आर.बी.सी. 6-4 के तहत चार-चार लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।