बस्तर ओलंपिक 2024 समापन समारोह में शामिल हुए वन मंत्री केदार कश्यप…

www.khabarwala.news

schedule
2024-11-16 | 14:08h
update
2024-11-16 | 14:08h
person
khabarwala.news
domain
khabarwala.news
बस्तर ओलंपिक 2024 समापन समारोह में शामिल हुए वन मंत्री केदार कश्यप…

raipur@khabarwala.news

  • पढ़ाई के साथ-साथ खेल भी जीवन के लिए महत्वपूर्ण है- श्री केदार कश्यप
  •  जिले के दूरस्थ अंचल के खिलाड़ियों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया
  • बस्तर ओलंपिक के तहत ओरछा विकासखंड के विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरण किया

 नारायणपुर, 16 नवंबर 2024: जनजातीय बाहुल्य और माओवाद प्रभावित बस्तर संभाग में खेल के माध्यम से विकास और संस्कृति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय द्वारा बस्तर ओलंपिक 2024 का आयोजन किया गया। इस आयोजन को लेकर युवाओं में विशेष उत्साह देखा गया, जिसमें सुदूर गांवों से आए युवा अपने खेल कौशल का प्रदर्शन किया गया। मुख्यमंत्री श्री साय ने इस पहल को जनजातीय संस्कृति और पारंपरिक खेलों के संरक्षण के साथ ही युवाओं को मुख्यधारा से जोड़ने का एक महत्वपूर्ण प्रयास बताया है।

नारायणपुर जिले में विकासखंड स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन 09 से 16 नवंबर तक किया गया, जिसमें नारायणपुर विकासखंड हेतु प्रतियोगिता का आयोजन 09 से 11 नवंबर तक नारायणपुर के परेड ग्राउंड और खेल परिसर में किया गया, जिसमें जिले के खिलाड़ियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। ओरछा विकासखंड स्तरीय प्रतियोगिता 14 से 16 नवंबर तक आयोजन किया गया। आज विकासखण्ड स्तरीय बस्तर ओलंपिक के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में राज्य सरकार के वन एवं जलवायु परिवर्तन, जल संसाधन, कौशल विकास, सहकारिता और संसदीय कार्य मंत्री श्री केदार कश्यप शामिल हुए।

मंत्री श्री केदार कश्यप के द्वारा बस्तर ओलंपिक 2024 के विकासखंड ओरछा के विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरण किया। उन्होंने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ जीवन में खेल भी महत्वपूर्ण होता है। इसलिए खेल में लक्ष्य निर्धारित कर अपने जीवन को आगे बढ़ाने के लिए परिश्रम करना आवश्यक है। प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के मंशानुरूप गांव के प्रतिभाओं को निखारने का अच्छा समय मिला है इस अवसर का फायदा उठाते हुए राज्य स्तर तक पहुंचने का लक्ष्य निर्धारित कर खेल के क्षेत्र में आगे बढ़े। खिलाड़ियों को हमेशा खेल भावना के साथ खेलकर अपने अनुशासन का परिचय देना चाहिए। उन्होंने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि अबूझमाड़ क्षेत्र के बच्चों ने मलखम्भ खेलों का हुंनरबाज बनकर देश के कई शहरों में प्रदर्शन कर अपने अबूझमाड़ का नाम रोशन किया है। समापन अवसर रुदाय वडडे एवं उनके साथियों तथा सुमीता कोर्राम एवं उनके साथियों के बीच रस्साकसी का आयोजन किया गया, जिसमें प्रथम स्थान रुदाय वडडे की टीम एवं द्वितीय स्थान सुमीता कोर्राम की टीम ने प्राप्त किया। आयोजन में सहभागिता प्रदान करने वाले खिलाड़ियों को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्तकर्ता खिलाड़ी को पुरस्कार स्वरूप मोमेंटों, ट्राफी, प्रमाण पत्र और गणवेश भी प्रदाय किया गया। आयोजन में भाग लेने वाले समस्त प्रतिभागियों को समहभागित प्रमाण पत्र प्रदाय किया गया।

Advertisement

विकासखण्ड ओरछा अंतर्गत आयोजित खेल में 100 मीटर दौड़ अंतर्गत सीनीयर पुरूष वर्ग में प्रथम स्थान कमलू नुरेटी, द्वितीय राकेश कुमार, तृतीय विवके मरकाम, महिला सीनियर वर्ग में प्रथम स्थान धनबती राना, द्वितीय रमोली, तृतीय दिनेश्वरी, 200 मीटर दौड़ अंतर्गत पुरूष वर्ग में प्रथम स्थान कमलूराम नुरेटी, द्वतीय राकेश कुमार, तृतीय राजेश, महिला वर्ग में प्र्रथम धनबती राना, द्वितीय रमोली, तृतीय जैनी नुरेटी, 400 मीटर दौड़ अंतर्गत पुरूष वर्ग में प्रथम स्थान लक्ष्मण पोटाई, द्वितीय धनसिंग वड्डे, तृतीय कमलूराम, महिला वर्ग में प्रथम स्थान सावित्री, द्वितीय विमला मण्डावी, तृतीय अंजू, गोला फंेक अंतर्गत सीनियर पुरूष वर्ग में प्रथम स्थान सुकलू उसेण्डी, द्वितीय पिलेश, तृतीय नीरज उसेण्डी, महिला वर्ग में प्रथम स्थान रोशनी उसेण्डी, द्वितीय सरस्वती यादव, तृतीय जैनी नुरेटी, उंची कुद अंतर्गत पुरूष वर्ग में प्रथम स्थान ललित कुमार वडडे, द्वितीय भीम कोर्राम, तृतीय राकेश कोर्राम, महिला वर्ग में प्रथम स्थान सुमिता कोर्राम, द्वितीय सपीना कोर्राम, तृतीय रोशनी उसेण्डी, लंबी कूद अंतर्गत पुरूष वर्ग में प्रथम स्थान रामजी, द्वितीय रोहित, तृतीय सुरेन्द्र, महिला वर्ग में पथम स्थान सावित्री, द्वितीय जैनी नुरेटी, तृतीय विमला दुग्गा, तवा फंेक अंतर्गत पुरूष वर्ग में मुकेश, द्वितीय निरज उसेण्डी, तृतीय असवन कुमार, महिला वर्ग में प्रथम सुमिता, द्वितीय रमोली, तृतीय रासो, 400 मीटर रिले अंतर्गत पुरूष वर्ग में प्रथम स्थान श्रवण कुमार नुरेटी, विवके मरकाम, वैभव ठाक ुर, नीरज उसेण्डी, द्वितीय स्थान धनसिंग वडडे, लक्ष्मण कुमार मण्डावी, विजय कुमार उसेण्डी, लक्ष्मण कुमार पोयाम, तृतीय संतराम कोर्राम, रामजी कोर्राम, सुरेन्द्र गोटा, राजेश कोर्राम, महिला वर्ग में पथम स्थान रैयमती, धनबती, जैनी, मनीषा, द्वितीय स्थान सावित्री, देलेश्वरी, रवीना, किरन, भाला फंेक अंतर्गत पुरूष वर्ग में प्रथम स्थान मनोज सलाम, द्वितीय सुखलू उसेण्डी, तृतीय असवन कुमार, बैडमिंटन (एकल) अंतर्गत पुरूष वर्ग में प्रथम स्थान रजनू मण्डावी, द्वितीय संजय गोटा और तृतीय स्थान अरूण कचलाम ने प्राप्त किया।

कार्यक्रम में सर्व आदिवासी समाज के संरक्षक रूपसाय सलाम, जिला पंचायत सदस्य प्रताप मण्डावी, पार्षद जैकी कश्यप, जयप्रकाश शर्मा, सरपंच कानागांव मगंड़ूराम नुरेटी, बृजमोहन देवांगन, नरेंद्र मेश्राम, संदीप झा, संजय नंदी, प्रीतेश जैन, नारायण मरकाम, रीता मण्डल, कलेक्टर श्री बिपिन मांझी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत वासु जैन, डिप्टी कलेक्टर डॉ. सुमित गर्ग, एसडीएम अभयजीत मण्डावी, सहायक आयुक्त राजेंद्र सिंह सहित जनप्रतिनिधिगण, अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
khabarwala.news
Privacy & Terms of Use:
khabarwala.news
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
16.11.2024 - 14:11:41
Privacy-Data & cookie usage: