जनजातीय गौरव दिवस पर प्रधानमंत्री मोदी ने किया वर्चुअली संबोधित…

www.khabarwala.news

schedule
2024-11-15 | 13:30h
update
2024-11-15 | 13:30h
person
khabarwala.news
domain
khabarwala.news
जनजातीय गौरव दिवस पर प्रधानमंत्री मोदी ने किया वर्चुअली संबोधित…

raipur@khabarwala.news

  • ‘आदिवासी समाज को अपनी संस्कृति सहेजने के साथ-साथ जागरूक होने की जरूरत‘
  • जिला स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में बस्तर विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष सुश्री उसेंडी ने कहा

उत्तर बस्तर कांकेर, 15 नवम्बर 2024:झारखण्ड के आदिवासी जननायक भगवान बिरसा मुण्डा की 150वीं जन्म जयंती के अवसर पर जनजातीय गौरव दिवस समारोह का आयोजन आज देश भर में किया गया। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने बिहार राज्य के जमुई में आयोजित समारोह में शामिल होकर संबोधित किया, जिसका वर्चुअली सीधा प्रसारण हुआ। जिला स्तर पर इसके ऑडियो विजुअल की व्यवस्था पीएम श्री शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नरहरदेव में किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के तौर बस्तर विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष सुश्री लता उसेंडी, विशिष्ट अतिथि के तौर पर कांकेर विधायक श्री आशाराम नेताम उपस्थित थे।

इस अवसर पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने प्रधानमंत्री जनजाति महा न्याय योजना सहित विभिन्न योजनाओं का शुभारम्भ करते हुए 6600 करोड़ रूपए के कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। साथ ही आदिवासी आंदोलन के प्रणेता भगवान बिरसा मुण्डा की शहादत का स्मरण किया। इस अवसर पर अपने उद्बोधन में प्रधानमंत्री ने कहा कि आजादी के इतने सालों बाद भी आदिवासी समाज को वह स्थान नहीं मिला, जिसका वह हकदार है। सरकार उनके विकास और प्रगति को दृष्टिगत रखते हुए अनेक योजनाएं संचालित कर रही है जिनका लाभ वे अवश्य लें।

प्रधानमंत्री के वर्चुअल उद्बोधन के उपरांत आदिवासी विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष एवं कोंडागांव विधायक सुश्री उसेंडी ने मुख्य अतिथि की आसंदी से भगवान बिरसा मुंडा की जयंती की बधाई देते हुए कहा कि जिन देशों ने अपनी संस्कृति और परम्पराओं को भूला है, इतिहास ने उन्हें ही भुला दिया। उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा देश के सर्वोच्च पद (राष्ट्रपति) पर आदिवासी समाज की सुश्री द्रोपदी मुर्मू को स्थान दिया, यह पूरे देश के लिए सम्मान की बात है। सुश्री उसेंडी ने आदिवासी समाज के उपस्थित वरिष्ठजनों को अपनी सांस्कृतिक विरासत को सुरक्षित रखते हुए शिक्षित और जागरूक बनने की अपील की। साथ ही केन्द्र सहित आदिवासी समाज के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने और आदिवासी समाज को सतत् आगे बढ़ने का आव्हान किया। इसके पहले कांकेर विधायक श्री नेताम ने अपने उद्बोधन में कहा कि प्रकृति की जड़ से जुड़े आदिवासी जल जंगल और जमीन के रखवाले होते हैं और वे अपनी संस्कृति और सामाजिक परम्पराओं को बेहतर ढंग से सहेजना जानते हैं। उन्होंने इन सबको संरक्षित करने के साथ-साथ समाज के निम्नतम स्तर तक शासन की योजनाओं की पहुंच धरातल पर उतारने व वास्तविक रूप से लाभ पहुंचाने की बात कही। इस दौरान जिला पंचायत के अध्यक्ष श्री हेमंत ध्रुव और वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता श्री विजय मंडावी ने भी उपस्थित जनों को संबोधित किया। कलेक्टर श्री निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर ने धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जन्म जयंती की बधाई देते हुए बताया कि आकांक्षी योजना के तहत जिले के पिछड़े क्षेत्रों में विकास करने केन्द्र सरकार द्वारा आकांक्षी जिला एवं आकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं। पीएम जनमन, नियद नेल्लानार सहित विभिन्न योजनाओं के माध्यम से आदिवासी विकास और उत्थान के क्षेत्र में जिला प्रशासन द्वारा सतत् प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने यह भी बताया कि आकांक्षी ब्लॉक दुर्गूकोंदल और कोयलीबेड़ा में उच्च क्षमता वाले आवासीय छात्रावास निर्माण के लिए शासन द्वारा स्वीकृति प्रदान की गई है, जिसका लाभ दूरस्थ क्षेत्रों के विद्यार्थी और उनके पालकों को मिलेगा।

Advertisement

विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले हुए सम्मानित-

आदिवासी विकास विभाग के तत्वावधान में आयोजित जनजाति गौरव दिवस समारोह के अवसर पर मंचस्थ अतिथियों के द्वारा जिले के 104 हितग्राहियों को सम्मानित किया गया, जिनमें जनजाति पारंपरिक वैद्यों, बैगा, सिरहा के माध्यम से उपचार हेतु प्रदर्शनी एवं अभिलेखीकरण के लिए 08 लोगों को सम्मानित किया गया। इसी प्रकार शहीद परिवार के 04 सदस्य, जनजाति हितों के लिए कार्य करने वाले 03 स्वयंसेवी संस्था, जनजाति विद्रोह के नायक एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिवारों के 04 सदस्यों का सम्मान, 02 विशेष पिछड़ी जनजातियों का सम्मान, 05 सामुदायिक वन संसाधन प्राप्त ग्रामों का सम्मान, गोंडवाना समाज के 10 पदाधिकारियों का सम्मान, 11 प्रमुख तथा संगठन पदाधिकारियों का सम्मान, विभिन्न खेलों के 08 प्रतिभागियों का सम्मान, गोंडवाना एवं अन्य समाज के 49 प्रमुखों को सम्मानित करते हुए अतिथियों के द्वारा प्रशस्ति-पत्र व स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। स्वास्थ्य विभाग द्वारा 03 हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड और जिला अंत्यावसायी विभाग आदिवासी स्वरोजगार योजना अंतर्गत विभिन्न व्यवसाय के लिए 03 हितग्राहियों को ऋण एवं अनुदान अंतर्गत 10-10 हजार रूपए का चेक वितरण किया गया। इसी तरह कृषि विभाग द्वारा हितग्राहियों को बीज मिनीकिट, स्प्रेयर वितरित किया गया। इसके पूर्व विद्यार्थियों द्वारा आदिवासी लोक नृत्य का प्रस्तुतीकरण किया गया। इस अवसर पर पूर्व विधायक श्री शिशुपाल शोरी, श्रीमती सुमित्रा मारकोले, जनपद पंचायत कांकेर के अध्यक्ष श्री रामचरण कोर्राम, पार्षद श्रीमती शालिनी राजपूत वरिष्ठ नागरिक श्री महेश जैन, पद्मश्री से सम्मानित अजय मण्डावी, जिला स्तरीय अधिकारियों सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
khabarwala.news
Privacy & Terms of Use:
khabarwala.news
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
15.11.2024 - 13:36:58
Privacy-Data & cookie usage: