बस्तर ओलम्पिक 2024 का सुचारू ढंग से आयोजन सुनिश्चित करें- सीईओ जिला पंचायत नाहटा

www.khabarwala.news

schedule
2024-11-12 | 14:54h
update
2024-11-12 | 14:54h
person
khabarwala.news
domain
khabarwala.news
बस्तर ओलम्पिक 2024 का सुचारू ढंग से आयोजन सुनिश्चित करें- सीईओ जिला पंचायत नाहटा

raipur@khabarwala.news

  • समय-सीमा की बैठक में दिए निर्देश

दंतेवाड़ा, 12 नवंबर 2024: जिला पंचायत सीईओ श्री जयंत नाहटा ने आज कलेक्ट्रेट के डंकनी सभाकक्ष में समय सीमा की बैठक में विभिन्न विकास कार्यों सहित विभागीय गतिविधियों की समीक्षा की। वहीं उन्होंने शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं के कारगर क्रियान्वयन पर जोर देते हुए पात्र सभी लोगों को सेचुरेशन किए जाने के निर्देश दिए। बैठक में उन्होंने विभिन्न विभागों के अधिकारियों से विभागीय गतिविधियों और कार्यों की जानकारी ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। विकास कार्यों की प्रगति, जनकल्याणकारी योजनाओं का कार्यान्वयन और समस्याओं के समाधान पर चर्चा की गई।

 

जिला पंचायत सीईओ ने बैठक के दौरान सहकारी समितियों द्वारा पंजीयन का कार्य अतिशीघ्र पूर्ण करने के दिए निर्देश। जिले में चल रहे निर्माण कार्यों को तेजी से संचालित कर नियत समयावधि में पूर्ण किए जाने कहा। उन्होंने जिला स्तरीय सभी अधिकारियों को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं उप स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होने आय, जाति, निवास, जन्म, मृत्यु प्रमाण पत्र प्रदाय हेतु अभियान चलाया जाकर सेचुरेशन सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए। नक्सली हिंसा पीड़ितों के पुनर्वास हेतु आवास के लिए भूमि की उपलब्धता तथा अन्य सहायता प्रदान किए जाने कहा। सीईओ जिला पंचायत ने जिले के 600 आंगनबाड़ी केन्द्रों का सक्षम आंगनबाड़ी केन्द्र के रूप में उन्नयन तथा पात्र महतारी लाभार्थियों को उनकी बेटियों के लिए सुकन्या समृद्धि योजना का लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित कर उनके बेहतर भविष्य के लिए बचत को प्रोत्साहित किए जाने के निर्देश दिए। इसके अलावा सखी वन स्टॉप सेंटर के भवन निर्माण की वित्तीय एवं भौतिक प्रगति रिपोर्ट लेने के निर्देश दिए। जिले के अन्य विभागों द्वारा विद्युत विभाग से संबंधित कार्य के लिए डीडी का भुगतान करने के उपरांत भी विद्युत विभाग द्वारा पूर्ण नहीं किए गए कार्यों की सूची तैयार करने के निर्देश दिए। वहीं इन कार्यों को प्राथमिकता के साथ पूर्ण किए जाने कहा। जल जीवन मिशन के तहत हर घर जल प्रमाणीकरण की स्थिति, अपूर्ण टंकियों का निर्माण एवं एफएचटीसी कार्यों में अद्यतन प्रगति लाए जाने के निर्देश दिए। स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत सभी कार्यालयों में हर महीने के तीसरे शनिवार को साफ-सफाई कर अपशिष्ट पदार्थों को डिस्पोजल किए जाने कहा गया। साथ ही स्वच्छता में अच्छे कार्य करने वालों को सम्मानित भी किए जाने के निर्देश दिए गए। के

Advertisement

 

सीईओ जिला पंचायत ने बस्तर के युवाओं को मुख्यधारा से जोड़ने, उनके रचनात्मक एवं खेल प्रतिभा को पहचानकर खिलाड़ी के रूप में तैयार करने हेतु जिले में बस्तर ओलंपिक 2024 के सुचारू आयोजन किए जाने कहा और इस दिशा में सभी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए। किशोरी बालिकाओं के लिए योजना के समुचित क्रियान्वयन एवं पोषण ट्रैकर एप्प में नियमित डाटा एंट्री करने, एनएमडीसी सीएसआर निधि अंतर्गत स्वीकृत कार्यों का उपयोगिता प्रमाण पत्र एवं पूर्णता प्रमाण पत्र प्रस्तुत किए जाने हेतु सुनिश्चित करें।

 

समय-सीमा बैठक में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत प्रगति की जानकारी, ई-श्रम पोर्टल में श्रमिकों की एंट्री, पेंशन प्रकरण, अविवादित नामांतरण, खाता विभाजन, नक्शा अद्यतनीकरण, सीमांकन प्रकरणों के निराकरण प्रगति के लिए आवश्यक निर्देश दिए। इसी तरह महिला एवं बाल विकास विभाग, खाद्य विभाग, सहकारिता विभाग, राजस्व विभाग, लोक निर्माण विभाग, नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग सहित अन्य विभागों के कार्यों की विस्तार से समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए गए। साथ ही विभागवार समय-सीमा की लंबित प्रकरणों, जनदर्शन, जन शिकायत आदि में प्राप्त शिकायतों का विस्तार से समीक्षा करते हुए सभी संबंधित अधिकारियों को त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए गए । बैठक में अपर कलेक्टर श्री राजेश पात्रे सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
khabarwala.news
Privacy & Terms of Use:
khabarwala.news
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
12.11.2024 - 15:46:50
Privacy-Data & cookie usage: