raipur@khabarwala.news
मौसम विभाग ने बताया है कि अगले 48 घंटों में बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बनने वाला है। तटीय तमिलनाडु, केरल में 8 नवंबर को भारी से बहुत भारी बरसात होगी। इसके अलावा, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, केरल में 11-14 नवंबर के बीच बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। वहीं, ठंड की बात करें तो उत्तर भारत के पहाड़ी राज्यों में अगले पांच दिनों में तापमान में दो से चार डिग्री तक की गिरावट आ सकती है।
पिछले 24 घंटे के मौसम की बात करें तो तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, केरल में भारी बारिश हुई। वहीं, हिमाचल प्रदेश के कुछ इलाकों में सुबह के समय घना कोहरा देखा गया। मौसम पूर्वानुमान की बात करें तो तमिलनाडु, केरल, कराईकल में 8-12 नवंबर के बीच हल्की से मध्यम बारिश का अलर्ट है। इसमें से तमिलनाडु में 8-14, केरल, माहे में 13-14 और तटीय आंध्र प्रदेश, यनम, रायलसीमा में 11-13 नवंबर के बीच तेज बारिश होने वाली है।
हिमाचल प्रदेश में 9 और 10 नवंबर को सुबह के समय कई इलाकों में घना कोहरा देखा जा सकता है। तापमान की बात करें तो जम्मू कश्मीर, लद्दाख, पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, ओडिशा, राजस्थान आदि जैसे राज्यों में न्यूनतम तापमान तीन से पांच डिग्री औसत से ज्यादा बना रहेगा।
अगले पांच दिनों में पश्चिमी हिमालयी क्षेत्रों यानी कि उत्तर भारत के पहाड़ी राज्यों में अगले पांच दिनों में न्यूनतम तापमान में दो से चार डिग्री की कमी आएगी। हालांकि, बाकी के हिस्सों में तापमान में बड़ा बदलाव देखने को नहीं मिलेगा। पिछले 24 घंटे में दिल्ली/एनसीआर में अधिकतम तापमान में थोड़ी सी गिरावट आई है। दिल्ली में इस समय अधिकतम तापमान 30-32 डिग्री चल रहा है, जबकि न्यूनतम तापमान 15-19 डिग्री के बीच रिकॉर्ड किया जा रहा है।