विधायक ने जावंगा स्थित बीपीओ भवन में ‘यूथ हब‘ का किया उद्घाटन..

www.khabarwala.news

schedule
2024-11-08 | 12:01h
update
2024-11-08 | 12:01h
person
khabarwala.news
domain
khabarwala.news
विधायक ने जावंगा स्थित बीपीओ भवन में ‘यूथ हब‘ का किया उद्घाटन..

raipur@khabarwala.news

  • जिले के युवाओं के लिए रोजगार और उद्यमिता का अवसर प्रदान करने जिला प्रशासन, शक्ति संगठन (सीएलएफ) और (टीआरआई) ने किया अनुबंध
  • ‘‘यूथ हब‘‘ के माध्यम से युवाओं को होगी रोजगार, उद्यमिता और काउंसलिंग में सहुलियत

दंतेवाड़ा, 08 नवंबर 2024: जिले के युवाओं को शिक्षा, रोजगार और उद्यमिता विकास के अवसरों तक आसान पहुंच प्रदान करने के उद्देश्य से गीदम स्थित बीपीओ भवन में ‘‘यूथ हब‘‘ का उद्घाटन स्थानीय विधायक श्री चैतराम अटामी के द्वारा किया गया। इस मौके पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री जयंत नाहटा, और पीपीआईए फेलो सुश्री दिव्या कुमारी एवं श्री अखिल श्री कुमार उपस्थित थे।

Advertisement

ज्ञात हो कि ‘‘यूथ हब‘‘एक ऐसा केंद्र होगा जहाँ दंतेवाड़ा के युवा उच्च शिक्षा, कौशल आधारित रोजगार प्रशिक्षण और उद्यमिता के अवसरों का लाभ ले सकते हैं। जिले का नवीन पहल के तहत ‘‘यूथ हब‘‘ छत्तीसगढ़ में स्थापित होने वाला पहला हब है। यह अभिनव परियोजना दंतेवाड़ा जिले में पीपीआईए फेलो द्वारा संचालित एक व्यापक युवा सशक्तिकरण पहल का हिस्सा है, जो जिला प्रशासन, ट्रांसफॉर्मिंग रूरल इंडिया (टीआरआई) और ब्लॉक के क्लस्टर लेवल फेडरेशन (सीएलएफ) के बीच त्रिपक्षीय समझौते के तहत संचालित की जा रही है। यह पहल दंतेवाड़ा की उस प्रतिबद्धता को दर्शाती है जो युवाओं के उज्जवल भविष्य की दिशा में कार्य करते हुए उनके सपनों और अवसरों के बीच की दूरी को पाटने का प्रयास करेगी।

इस अवसर पर विधायक श्री अटामी ने कहा कि दंतेवाड़ा के युवाओं को सही संसाधन और समर्थन प्रदान करना अत्यंत महत्वपूर्ण है, जिससे वे अपनी क्षमताओं को पहचान सकें और क्षेत्र के विकास में सार्थक योगदान दे सकें। यूथ हब को एक ऐसे परिवर्तनकारी स्थान के रूप में देखा जा रहा है, जो युवा आबादी की विविध आवश्यकताओं को पूरा करेगा और साथ ही स्थानीय आजीविका और आत्मनिर्भरता को भी प्रोत्साहित करेगा। यह यूथ हब दंतेवाड़ा में एक मजबूत समर्थन प्रणाली के निर्माण की दिशा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होगा। जो जिले की समावेशी विकास और ग्रामीण परिवर्तन की प्रतिबद्धता को और मजबूती प्रदान करेगा। इस उद्घाटन समारोह में टीआरआईएफ के वरिष्ठ प्रतिनिधि श्री राजीव त्रिपाठी, आजीविका कॉलेज के प्राचार्य श्री कृतेष हिरवानी, शक्ति महिला संकुल संगठन की अध्यक्ष श्रीमती सुशीला नागेश, सचिव श्रीमती सेलमति ठाकुर, श्री मयंक सोनी, (टीआरआई) और अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित थे।

Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
khabarwala.news
Privacy & Terms of Use:
khabarwala.news
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
23.11.2024 - 09:31:52
Privacy-Data & cookie usage: