जिले में गौरवमयी ढंग से मनाया गया राज्योत्सव…

www.khabarwala.news

schedule
2024-11-06 | 09:52h
update
2024-11-06 | 09:52h
person
khabarwala.news
domain
khabarwala.news
जिले में गौरवमयी ढंग से मनाया गया राज्योत्सव…

raipur@khabarwala.news

  • स्थानीय एवं अन्य जिलों के कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की मनमोहक प्रस्तुति दी गई
  • विभिन्न विभागों द्वारा विभागीय योजनाओं की प्रदर्शनी लोगों को किया आकर्षित
  • विशाल जनसमूह ने राज्योत्सव का लिया आनंद

बीजापुर 06 नवम्बर 2024: छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय कार्यक्रम मिनी स्टेडियम में आयोजित हुआ जिसमें स्थानीय कलाकारों के द्वारा छत्तीसगढ़ की संस्कृति परम्परा पर आधारित मनमोहक प्रस्तुति दी गई। वहीं अन्य जिलों के कलाकारों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियां एवं आर्केस्ट्रा का विशाल जनसमूह ने भरपूर आनंद उठाया।

जिला प्रशासन के विभिन्न विभागों द्वारा विभागीय योजनाओं पर आधारित प्रदर्शनी लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र रहा। विभागीय योजनाओं में शिक्षा, स्वास्थ्य, आदिवासी विकास, ग्रामीण विकास, पशुपालन, मत्स्य मछली पालन, कृषि उद्यानिकी, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, महिला बाल विकास, खेल विभाग एवं जनसंपर्क विभाग सहित कुल 22 विभाग द्वारा विभागीय योजनाओं को प्रदर्शित करते हुए लोगों को शासन के विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित होने के लिए प्रेरित किया वहीं समाज कल्याण विभाग द्वारा ट्रायसिकल, बैसाखी सहित विभिन्न सहायक उपकरण भी दिव्यांगजनो को वितरित किया गया। साथ ही अन्य विभाग द्वारा सामग्री एवं विभागीय योजनाओं से हितग्राहियों को लाभान्वित कर चेक, वन अधिकार पत्र, कृषि उपकरण, राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड, वितरण किया गया।

Advertisement

कार्यक्रम के शुभारंभ के अवसर पर कलेक्टर श्री संबित मिश्रा, पुलिस अधीक्षक डॉ जितेन्द्र यादव, सीईओ जिला पंचायत श्री हेमंत रमेश नंदनवार सहित वरिष्ठ नागरिक श्री श्रीनिवास मुदलियार, श्री जी वेंकट, श्री संजय लुक्कड़ द्वारा छत्तीसगढ़ महतारी के तैल चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित किया गया। कलेक्टर श्री संबित मिश्रा ने जिले वासियों को राज्य स्थापना दिवस पर बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि शासन के योजनाओं के सफल क्रियान्वयन से बीजापुर जिला निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर हो रहा है। बीजापुर के विकास में शासन-प्रशासन का सहयोग करने जिलेवासियों का भी आभार व्यक्त किया। बीजापुर सुदूर और संवेदनशील जिला होने के बावजूद शासन की योजना ग्रामीणों को आकर्षित कर रही है जिसके कारण सड़क, बिजली, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य, आवागमन की सुविधा, संचार की सुविधाएं लगातार बढ़ रही है और बीजापुर अब निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर है। बीजापुर जनजाति बाहुल्य एवं वनांचल जिला होने के कारण यहां का प्रमुख आय का स्त्रोत वनोपज संग्रहण, कृषि है छत्तीसगढ़ शासन के महत्वाकांक्षी योजना समर्थन मूल्य पर धान खरीदी, तेन्दूपत्ता के प्रति मानक बोरा 4 हजार से 5500 होने पर यहां के आदिवासियों एवं तेन्दूपत्ता संग्राहकों में हर्ष व्याप्त है। वहीं महतारी वंदन योजना से जिले के 35 हजार से अधिक महिलाएं लाभान्वित हो रही है। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास निर्माण में तेजी आई है। छत्तीसगढ़ शासन के सुरक्षा के साथ विकास पर आधारित नियद नेल्लानार योजना के तहत अंदरूनी गावों में सड़क, बिजली, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य, राशन, आंगनबाड़ी जैसे बुनियादि सुविधाओं का विस्तार तेजी से हो रहा है। वहीं शासन की समस्त योजनाओं का लाभ दिलाने अंदरूनी क्षेत्रों में अभियान के रूप में राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड, आधार कार्ड, बैंक खाता जैसे जरूरी दस्तावेज बनाए जा रहे हैं। वर्षों से बंद हुए स्कूल खुलने से नौनिहाल शिक्षा के मुख्यधारा से जुड़ रहे हैं।

कार्यक्रम के समापन से अवसर पर समस्त नर्तक दलों को पुरस्कृत किया गया । वहीं विभागीय प्रदर्शनी में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को उत्कृष्ट प्रदर्शन पर प्रथम स्थान मिला, जिला पंचायत को द्वितीय स्थान एवं संयुक्त रूप से आदिवासी विकास एवं शिक्षा विभाग को तृतीय स्थान पर रहे। राष्ट्रीय एकता दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित एकता दौड़ के विजेताओं प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किए उन्हे पुरूस्कृत किया गया। कार्यक्रम में जिले के वरिष्ठ अधिकारीगण जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक उत्साह के साथ सम्मिलित हुए।

Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
khabarwala.news
Privacy & Terms of Use:
khabarwala.news
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
06.11.2024 - 10:12:00
Privacy-Data & cookie usage: