कब से शुरू हो रही छठ पूजा? नहाय खाय से लेकर खरना तक दूर करें कंफ्यूजन..

www.khabarwala.news

schedule
2024-11-04 | 08:07h
update
2024-11-04 | 08:07h
person
khabarwala.news
domain
khabarwala.news
कब से शुरू हो रही छठ पूजा? नहाय खाय से लेकर खरना तक दूर करें कंफ्यूजन..

raipur@khabarwala.news

धर्म डेस्क। परिवार की खुशी व बच्चों की सलामती के लिए हर साल कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि से लेकर सप्तमी तिथि तक महिलाएं कठिन व्रत रखती हैं। दरअसल, वह छठ के महापर्व पर छठी मैया व सूर्य देव की पूजा करती हैं। इस साल छठ की तिथि को लेकर लोगों के मन में काफी असमंजस की स्थिति है। ऐसे में हम इस आर्टिकल में आपको बताएंगे कि किन दिन नहाय खाय, खरना होगा और कब आप छठ पूजा कर सकेंगे।

Advertisement

छठ पूजा की तिथि (Chhath Puja 2024 Date)

दिवाली के 6 दिन बाद छठी मैया की पूजा की जाती है। पंचाग की मानें तो इस साल 7 नवंबर की देर रात 12 बजकर 41 मिनट पर कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि शुरू होगी। 8 नवंबर की देर रात 12 इसका समापन है। इसका अर्थ है कि 7 नवंबर से छठ महापर्व की शुरूआत होगी। आप इस दिन संध्याकाल का अर्घ्य देंगे। सुबह का अर्घ्य 8 नवंबर को देना है।

कब होगा नहाय-खाय – Chhath Puja Nahaye Khaye Time

नहाय-खाय (Nahay Khay) एक अहम पूजा है, जिसमें महिलाएं गंगा या अन्य किसी पवित्र नदी में स्नान कर सूर्य देव की पूजा करती हैं। यह 5 नवंबर को मंगलवार के दिन मनाई जाएगी। पंचांग की मानें तो नहाय खाय कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थि तिथि पर होता है।

खरना कब मनाया जाएगा – (Kharna 2024 Kab Date Time)

खरना में महिलाएं निर्जला व्रत रख छठी मैया की पूजा करते हैं। यह 6 नंवबर को बुधवार के दिन मनाया जाएगा। खरना हर साल कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि पर होता है।

 

 

Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
khabarwala.news
Privacy & Terms of Use:
khabarwala.news
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
04.11.2024 - 08:26:06
Privacy-Data & cookie usage: