एक्सपायर हो चुकी दवाईयों को फेकिए नहीं ऐसे करिए घर के कामों में यूज, कमाल के हैं हैक्स…

www.khabarwala.news

schedule
2024-11-04 | 08:31h
update
2024-11-04 | 08:31h
person
khabarwala.news
domain
khabarwala.news
एक्सपायर हो चुकी दवाईयों को फेकिए नहीं ऐसे करिए घर के कामों में यूज, कमाल के हैं हैक्स…

raipur@khabarwala.news

एक्सपायर हो चुकी दवाईयों को फेकिए नहीं ऐसे करिए घर के कामों में यूज, कमाल के हैं हैक्सइस आर्टिकल में खराब हो चुकी दवाईयों को कैसे आप अपने घर के कामों में इस्तेमाल में ला सकते हैं, इसके बारे में बताने वाले हैं. तो बिना देर किए आइए जानते हैं.

Advertisement

एक्सपायर हो चुकी दवाईयों को फेकिए नहीं ऐसे करिए घर के कामों में यूज, कमाल के हैं हैक्स Toilet cleaner hack : कुछ दवाओं को टॉयलेट क्लीनर के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं.

आपके घर में भी एक्सपायर दवाईयां पड़ी हैं और आप उसे फेंकने के बारे में सोच रहे हैं तो, थोड़ा रोकिए. हम आपको यहां पर इन दवाईयां का कमाल का हैक्स बता रहे हैं, जी हां. इस आर्टिकल में खराब हो चुकी दवाईयों को कैसे आप अपने घर के कामों (kharab dawaiyon ko kaise karen reuse) में इस्तेमाल में ला सकते हैं, इसके बारे में बताने वाले हैं. तो बिना देर किए आइए जानते हैं.

एक्सपायर दवाईयों को इन 3 तरीकों से करें इस्तेमाल

आप एक्सपायर दवाईयों को चूरा बना लीजिए, फिर इन्हें स्प्रे बॉटल में स्टोर कर लीजिए और पौधों को पर छिड़काव करिए. यह आपके पौधों के लिए खाद की तरह काम करेगा. इससे प्लांट्स की ग्रोथ अच्छी होगी.

वहीं, आप वॉश बेसिन की सफाई में भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं. बस आपको गरम पानी में इन दवाईयों का चूरा और बेकिंग सोडा मिक्स करके ब्लॉकेज में डाल देना है. इससे ब्लॉक सिंक खुल जाएगा.

दवाईयों के रैपर भी आपके काम आ सकते हैं. बस आप इन रैपर्स को पानी में उबाल लीजिए, फिर इससे अपने घर के बर्तनों की सफाई कर लीजिए. बर्तनों की चमक फिर से वापस लौट आएगी. कुछ दवाओं को टॉयलेट क्लीनर के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं. इन्हें पानी में मिलाकर टॉयलेट को साफ किया जा सकता है. तो अबसे आप इन हैक्स को अपनाकर खराब दवाईयों को अपने काम में ला सकते हैं.

 

Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
khabarwala.news
Privacy & Terms of Use:
khabarwala.news
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
04.11.2024 - 08:49:43
Privacy-Data & cookie usage: